Hindi

अजय देवगन की 14 HIT फ़िल्में, जिनकी पहले दिन की कमाई मैदान से भी कम थी

Hindi

'मैदान' ने पहले दिन कमाए 7.25 करोड़ रुपए

अजय देवगन की 'मैदान' 11 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म ने 7.25 करोड़ (10 अप्रैल के पेड प्रीव्यू मिलाकर) से ओपनिंग की। जानिए इससे भी कम ओपनिंग वाली अजय देवगन की हिट फिल्मों के बारे में..

Image credits: Social Media
Hindi

1. गोलमाल रिटर्न्स (2008)

पहले दिन 5.89 करोड़ कमाए और लाइफटाइम 51.12 करोड़ कमाकर HIT रही।

Image credits: Social Media
Hindi

2. दृश्यम (2015)

पहले दिन 5.8 करोड़ कमाए और लाइफटाइम 67.13 कमाकर सेमी हिट रही।

Image credits: Social Media
Hindi

3. गोलमाल : फन अनलिमिटेड (2006)

लाइफटाइम 41.41 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 1.82 करोड़ रुपए था। फिल्म सेमी हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4. अपहरण (2005)

यह फिल्म सेमी हिट थी। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 15.66 करोड़ था, जबकि इसने पहले दिन 1.90 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

5. ऑल द बेस्ट (2009)

लाइफटाइम 41.41 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 1.82 करोड़ रुपए था। फिल्म सेमी हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6. मस्ती (2004)

पहले दिन इस फिल्म ने 1.80 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि लाइफटाइम इसका कलेक्शन 20.28 करोड़ रुपए रहा था। फिल्म हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

7. इश्क (1997)

पहले दिन 94 लाख रुपए कमाने वाली यह फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म ने लाइफटाइम 24.93 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

8. हम दिल दे चुके सनम (1999)

लाइफटाइम 24.76 करोड़ रुपए कमाने वाली यह फिल्म हिट रही थी। फिल्म ने पहले दिन महज 92 लाख रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

9. मेजर साब (1998)

यह फिल्म सेमी हिट थी। पहले दिन इस फिल्म ने महज 91 लाख रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 13.10 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

10. दिलजले (1996)

पहले दिन 71 लाख रुपए कमाने वाली इस फिल्म ने लाइफटाइम 9.09 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म सेमी हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

11. होगी प्यार की जीत (1999)

इस फिल्म ने लाइफटाइम 10.07 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि पहले दिन का इसका कलेक्शन 59 लाख रुपए था। फिल्म सेमी हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

12. प्यार तो होना ही था (1998)

यह फिल्म सुपरहिट रही थी। पहले दिन 50 लाख रुपए कमाने वाली इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 21.51 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

13. दिलवाले (1994)

यह फिल्म सुपरहिट थी। पहले दिन इस फिल्म की कमाई 29 लाख रुपए थी, जबकि लाइफटाइम इसने 6.33 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

14. जिगर (1992)

इस हिट फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन की जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह बेहद कम था। क्योंकि फिल्म ने लाइफटाइम 5 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

चाहिए नोरा फतेही जैसी दमकती स्किन तो फटाफट रोजाना फॉलो करें ये TIPS

जानिए कौन है हाईएस्ट पेड स्टारकिड, आखिरी नाम देखकर हो जाएंगे हैरान

1 करोड़ से कम की ओपनिंग, फिर भी HIT हुईं अक्षय कुमार की ये 6 फ़िल्में

अक्षय कुमार की 8 फिल्मों में भर-भरकर स्टारकास्ट, 1 में 27 हीरो-हीरोइन