Hindi

100 CR क्लब में अजय देवगन की 14 फ़िल्में, 10 दिन में शैतान भी हुई शामिल

Hindi

14. सिंघम (2011)

फिल्म की कुल कमाई 100.30 करोड़ रुपए। 100 करोड़ क्लब में पहुंचने में 50 दिन लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

13. बोल बच्चन (2012)

फिल्म ने कुल 102.94 करोड़ रुपए कमाए थे। 100 करोड़ क्लब में पहुंचने में 45 दिन लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

12.शिवाय (2016)

फिल्म की कुल कमाई 100.33 करोड़ रुपए। 32 दिन में 100 करोड़ क्लब में पहुंची थी।

Image credits: Social Media
Hindi

11. दे दे प्यार दे (2019)

100 करोड़ क्लब में पहुंचने में इस फिल्म को 28 दिन लगे थे। इसकी कुल कमाई 103.64 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

10. रेड (2018)

22 दिन में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहुंची थी और इसने कुल 103.07 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

9. गोलमाल 3 (2010)

17 दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली इस फिल्म ने कुल 106.34 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

8. सन ऑफ़ सरदार (2012)

फिल्म की कुल कमाई 105.03 करोड़ रुपए रही थी। इसे 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में 16 दिन लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

7. गंगूबाई काठियावाड़ी (2022)

फिल्म की कुल कमाई 129.10 करोड़ रुपए रही थी, जबकि 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में इसे 13 दिन लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

6. शैतान (2024)

अब तक कुल कमाई 100 करोड़ रुपए। 10 दिन में 100 करोड़ क्लब में पहुंची।

Image credits: Social Media
Hindi

5.टोटल धमाल (2019)

इस फिल्म ने कुल 155 करोड़ रुपए कमाए थे और इसे 100 करोड़ क्लब में पहुंचने में 9 दिन लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

4.दृश्यम 2 (2022)

7 दिन में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहुंची थी। फिल्म ने कुल 240.54 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3. तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर (2020)

यह फिल्म 6 दिन में 100 करोड़ क्लब में पहुंच गई थी। फिल्म की कुल कमाई 279.55 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2. सिंघम रिटर्न्स (2014)

यह 5 दिन में 100 करोड़ क्लब में पहुंच गई थी। फिल्म की कुल कमाई 140.62 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1. गोलमाल अगेन (2017)

4 दिन में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था, जबकि फिल्म की कुल कमाई 205.69 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media

इन 10 फिल्मों को 100 Cr कमाने में छूटा पसीना, 1 को लगे 37 दिन

रिलीज के तीसरे दिन चला Yodha का जादू, शानदार किया कारोबार

2024 की अब तक की वो सबसे कमाऊ फिल्म आ रही OTT पर, जानें कब होगी रिलीज

8 PHOTOS में देखें बिना मेकअप ऐसी दिखती है शाहरुख खान की बेटी सुहाना