Hindi

रिलीज से पहले ही OTT पर बिकी 'सिंघम अगेन'! जानिए किसने कितने में खरीदी

Hindi

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' पर बड़ी अपडेट

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। यह अपडेट इस फिल्म की OTT डील को लेकर है। बताया जा रहा है कि फिल्म के OTT राइट्स बिक गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने में बिके अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' के OTT राइट्स?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' के OTT राइट्स का सौदा 130 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम में हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

किस प्लेटफॉर्म ने खरीदे 'सिंघम अगेन' के OTT राइट्स?

बताया जा रहा है कि अजय देवगन स्टारर कॉप ड्रामा 'सिंघम अगेन' के OTT राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं। बॉक्स ऑफिस रन के बाद इसे यहां देखा जा सकेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

'सिंघम अगेन' के नॉन थिएट्रिकल राइट्स कितने में बिके हैं?

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि 'सिंघम अगेन' के नॉन थिएट्रिकल राइट्स 200 करोड़ में बिके हैं। इनमें से 65 फीसदी यानी 130 करोड़ OTT से मिले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'सिंघम अगेन' ने रिकवर की बजट की 80 फीसदी रकम?

अगर फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स को लेकर आ रही खबर सही है तो इसका मतलब यह है कि फिल्म बजट की 80 फीसदी रकम वसूल कर चुकी है। फिल्म का निर्माण 250 करोड़ में हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन'

अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' के साथ होगा।

Image credits: Social Media

कौन था Sholay का सबसे महंगा एक्टर, कितनी थी 'जय-वीरू', 'गब्बर' की फीस!

ऐश्वर्या राय 4 महीने में रख पाई थीं बेटी का नाम, जानिए आराध्या का मतलब

एक्शन-थ्रिलर-कॉमेडी का लगेगा तड़का, October में धमाका करेंगी ये 8 मूवी

सुबह 4.45 पर गोविंदा को आखिर कैसे लग गई गोली, ये है वो बड़ी वजह