Hindi

ऐश्वर्या राय 4 महीने में रख पाई थीं बेटी का नाम, जानिए आराध्या का मतलब

Hindi

ऐश्वर्या राय एक बेटी की मां

एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय एक बेटी की मां हैं। अभी जानते हैं कि उनकी और अभिषेक बच्चन की बेटी का नाम आराध्या बच्चन है।

Image credits: Social Media
Hindi

चार महीने में बेटी का नाम रख पाई थीं ऐश्वर्या

एक बातचीत में ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि वे अपनी बेटी का नाम चार महीने में रख पाई थीं। उन्होंने कहा था, "जी हां, बिल्कुल ऐसा ही हुआ था।" उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐश्वया राय ने बताया था आराध्या का मतलब

ऐश्वर्या ने 2012 में वोग से बातचीत में कहा था, "आराध्या का मतलब है, जो पूजन के लायक हो और यह ऐसा नाम है, जिस पर अभिषेक और मैं हमेशा से विचार कर रहे थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

ऐश्वर्या-अभिषेक ने फैसले में परिवार को शामिल करना चाहता

ऐश्वर्या के मुताबिक़, अभिषेक और उन्होंने बेटी के नाम पर फैसला लेने की प्रोसेस में अपने विस्तृत परिवार को इसमें शामिल करने का निर्णय लिखा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐश्वर्या को पता नहीं था बेटी का नाम रखने में कितना समय लग जाएगा?

ऐश्वर्या के मुताबिक़, बेटी के जन्म के बाद शुरुआती महीने बेहद जल्दी बीत गए। उन्हें  नहीं पता था कि बेटी का नाम रखने में कितना समय लगेगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

कब हुआ आराध्या बच्चन का जन्म?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में हुई थी। इसके लगभग साढ़े चार साल बाद उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ।

Image credits: Social Media

एक्शन-थ्रिलर-कॉमेडी का लगेगा तड़का, October में धमाका करेंगी ये 8 मूवी

सुबह 4.45 पर गोविंदा को आखिर कैसे लग गई गोली, ये है वो बड़ी वजह

बोल्ड सीन देकर भी फ्लॉप रहीं ये 9 एक्ट्रेस, कुछ तो टॉपलेस तक हो गईं!

कभी पैसे मंगकर काटे दिन, आज हैं करोड़ों के मालिक, पाल रहे 114 कुत्ते