Hindi

कभी पैसे मंगकर काटे दिन, आज हैं करोड़ों के मालिक, पाल रहे 114 कुत्ते

Hindi

मिथुन हैं एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन

एक समय था, जब मिथुन चक्रवर्ती लोगों से पैसे मांग अपने दिन काटते थे, लेकिन अब मिथुन एक्टर के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी बन गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन का है करोड़ों का बंगला

मिथुन का कोलकाता के घर के अलावा मुंबई के बांद्रा और मड आइलैंड में करोड़ों का बंगला है। इसके अलावा मिथुन का ऊटी में एक फार्महाउस भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन का है यह बिजनेस

वहीं मिथुन होटल बिजनेस में भी हैं। वो मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के CEO हैं। यह होटल ऊटी में है। इसमें फिटनेस सेंटर और एक इनडोर स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन के पास कारों का कलेक्शन

इसके साथ ही मिथुन को कारों का भी काफी शौक है। उनके पास विंटेज मर्सिडीज बेंज कार है। इसके अलावा उनके पास फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारें भा हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन के पास हैं करोड़ों के कुत्ते

मिथुन को बचपन से जानवर खूब पसंद हैं। इस वजह से उन्होंने मड आइलैंड वाले बंगले में 70 से ज्यादा डॉग्स, ऊटी में 40 से ज्यादा डॉग्स और मुंबई वाले घर में लगभग 38 डॉग्स पाले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यहां से भी मोटी रकम कमाते हैं मिथुन

मिथुन की तमिलनाडु में उनके और पत्नी के नाम पर कई कमर्शियल बिल्डिंग हैं, जहां से उनकी मोटी कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन 101 करोड़ की संपत्ती के मालिक हैं।

Image credits: Social Media

Mithun Chakraborty को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड क्यों? ये हैं वो 10 वजह

देवरा के बाद Saif Ali Khan इन फिल्मों से मचाएंगे तहलका, देखें लिस्ट

IIFA 2024: बेस्ट विलेन बने Bobby Deol, पत्नी ने सरेआम किया KISS

करीना कपूर ने बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा? आखिर क्या होता है इसका मतलब