मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी करियर दशकों पुराना है। उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी दिखाई। उन्हें फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए, जिससे डिफरेंट कल्चर की झलक देखने को मिली। खासकर फिल्म डिस्को डांसर और अग्निपथ में।
मिथुन चक्रवर्ती का डांस स्टाइल सबसे अलग रहा है। उन्होंने देश में डिस्को डांस को बढ़ावा दिया और इसे पॉपुलर भी बनाया। वे डिस्को किंग कहे जाते हैं।
मिथुन चक्रवर्ती ने एक ही साल यानी 1989 में 19 किरदार निभाकर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
मिथुन चक्रवर्ती टीवी डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में जज में नजर आए थे। उन्होंने टीवी पर डांस को पॉपुलर में योगदान दिया।
राज्यसभा सांसद के रूप में उनका रोल सिनेमा से एकदम हटके हैं। उन्होंने सामाजिक मुद्दों से जुड़कर कई प्रभावशाली काम किए।
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में इंटरनेशनल लेवल पर भी पसंद की जाती हैं। खासतौर पर सोवियत संघ में, जहां इंडियन सिनेमा को पसंद किया जाता है।
एक साधारण लुक वाले मिथुन चक्रवर्ती ने बिना किसी सहारे के फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। उनकी ये उपलब्धि कईयों के लिए प्रेरणा है।
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया। फिल्म में उनकी अदायगी क्रिटिक्स को खूब पसंद आई।