Hindi

हीरोइन से कम नहीं ऐश्वर्या राय की भाभी, जानिए ननद संग कैसा है रिश्ता?

Hindi

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा की तस्वीरें वायरल

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जैसे ऐश्वर्या राय ब्यूटी क्वीन रही हैं, वैसे ही उनकी भाभी भी ब्यूटी पीजेंट की विजेता रह चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रीमा राय ने कौन-सा ब्यूटी पीजेंट जीता था?

ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड पीजेंट जीता था, जबकि उनकी भाभी श्रीमा इसके 15 साल बाद यानी 2009 में मिस इंडिया ग्लोब चुनी गई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

साइंटिस्ट की बेटी हैं श्रीमा राय

श्रीमा का जन्म मैंगलोर में हुआ था, जबकि यूएसए के फ़िलेडैल्फ़िया में उनका पालन पोषण हुआ। उनके पिता साइंटिस्ट थे और मां बतौर लैब टेक्नीशियन काम करती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी इंवेस्टमेंट बैंकर थीं श्रीमा राय

श्रीमा राय सक्सेसफुल इंवेस्टमेंट बैंकर रही हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ी और इंस्टाग्राम पर अपना लाइफस्टाइल और फैशन पेज चलाने लगीं। अब वे कंटेंट क्रिएटर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय के भाई से श्रीमा की पहली मुलाक़ात

अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्रीमा ने बताया था कि एक डिनर पार्टी में उनकी मुलाक़ात ऐश्वर्या के भाई आदित्य से हुई थी, जहां किसी फैमिली ने मैच मेकर की भूमिका निभाने का फैसला लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

2004 में श्रीमा और ऐश्वर्या की शादी हो गई

श्रीमा के मुताबिक़, उन्होंने और आदित्य ने बात करना शुरू किया और एक-दूसरे को जाना। सगाई के एक साल बाद 2004 में उनकी शादी हो गई। उनके दो बेटे शिवांश और विहान हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या के साथ कैसा है श्रीमा का रिश्ता

श्रीमा के मुताबिक़, वे ऐश्वर्या को सुपरस्टार नहीं, बल्कि अपनी ननद के रूप में ही देखती हैं। हालांकि, अक्सर वे उनसे मिल नहीं पाती। क्योंकि जब ऐश घर जाती हैं, तब वे काम पर होती हैं।

Image credits: Instagram

रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का नाम राहा क्यों रखा? क्या होता है इसका मतलब

Bhool Bhulaiyaa 3 के टीजर में 6 डायलॉग्स, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

बॉलीवुड की 10 सबसे रोमांटिक फ़िल्में, जानिए नं. 1 पर किस फिल्म का राज?

IMDB पर इन फिल्मों को मिली ज्यादा रेटिंग, इस सुपरस्टार की 6 मूवी शामिल