रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का नाम राहा क्यों रखा? क्या होता है इसका मतलब
Bollywood Sep 27 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की क्यूट बिटिया
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट बेहद ही क्यूट बेटी राहा कपूर के पैरेंट्स हैं। जब उन्होंने राहा की पहचान उजागर की थी, तब सभी ने यह कहा था कि वह अपने दादा यानी दिवंगत ऋषि कपूर जैसी दिखती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर-आलिया की लाडली का नाम बेहद यूनिक
रणबीर और आलिया की लाडली का नाम बेहद अनूठा है। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने बेटी का नाम राहा क्यों रखा और इस नाम का मतलब क्या होता है?
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रणबीर-आलिया बेटी को राहा नाम दिया
आलिया भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी बेटी को राहा नाम उनकी सास नीतू कपूर ने दिया। आलिया ने यह भी बताया कि उन्होंने जूनियर एनटीआर के घर बेटी का नाम फाइनल किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
जूनियर एनटीआर ने आलिया को डिनर पर बुलाया था
आलिया के मुताबिक़, 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 : शिवा' के प्रमोशन के दौरान जब वे और रणबीर कपूर हैदराबाद में थे, तब जूनियर एनटीआर ने शाम को दोनों को डिनर पर बुलाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
जूनियर एनटीआर के घर हुआ था नाम पर डिस्कशन
आलिया ने बताया कि जूनियर एनटीआर के घर उन्होंने नाम पर डिस्कशन शुरू किया कि बेटा हुआ तो क्या और बेटी हुई तो क्या नाम रखेंगे। जूनियर एनटीआर को राहा नाम बेहद पसंद आया था।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होता है आलिया भट्ट की बेटी 'राहा' के नाम का मतलब?
राहा का मतलब अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग होता है। संस्कृत में इसका मतलब वंश, स्वाहिली में ख़ुशी, बंगाली में आराम और सुख और अरेबिक में शांति, खुशहाली और आज़ादी होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
कब हुआ रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा का जन्म
आलिया- रणबीर ने 2018 में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान डेट करना शुरू किया और 14 अप्रैल 2022 को उनकी शादी हो गई। इसके करीब 7 महीने बाद 6 नवम्बर 2022 को उनकी बेटी का जन्म हुआ।