Hindi

रणवीर सिंह की 5 सबसे महंगी मूवीज, जो अनाउंस हुईं, पर रिलीज ना हो पाईं!

रणवीर सिंह ने अपने अब तक करियर में बतौर लीड हीरो 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।  क्या आप जानते हैं कि उनकी सबसे बड़े बजट की 5 फ़िल्में अभी अटकी हुई हैं। ये रहीं वो फ़िल्में…

Hindi

बैजू बावरा

संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ 'बैजू बावरा' का अनाउंसमेंट कर चुके हैं। लेकिन करीब 350 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

शक्तिमान

मुकेश खन्ना के पॉपुलर टीवी शो 'शक्तिमान' पर बेस्ड इस फिल्म में रणवीर सिंह शक्तिमान बनने वाले हैं। फिल्म का बजट 300-350 करोड़ रुपए है। फिलहाल इस फिल्म को लेकर कोई बड़ी अपडेट नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

राक्षस

'हनुमान' फेम प्रशांत वर्मा नेअप्रैल 2024 में रणवीर सिंह के साथ लगभग 300 करोड़ के बजट वाली 'राक्षस' अनाउंस की थी। हालांकि, मई में क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते दोनों के रास्ते अलग हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

Anniyan Remake

2005 की हिट तमिल फिल्म 'Anniyan' की रीमेक में रणवीर सिंह काम करने वाले थे। 2021 में इसका अनाउंसमेंट हुआ, लेकिन फिर कोई अपडेट सामने नहीं आया। फिल्म का बजट 200-250 करोड़ हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

तख़्त

2020 में डायरेक्टर करन जौहर ने 'तख़्त' का ऐलान किया था। इसका बजट 250 करोड़ बताया गया था। हालांकि, एक टीज़र भर सामने आने के बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

Image credits: Social Media

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी का नाम मालती मैरी क्यों रखा? जानिए वजह और मतलब

इन 4 ट्रिक की वजह से 81 साल में इतने फिट हैं अमिताभ बच्चन, करें फॉलो

पिता अफगानी, मां ईरानी, बेटा भारत के लिए पाकिस्तान से भी भिड़ गया

क्यों और कैसे बर्बाद हुआ उर्मिला मातोंडकर का करियर, कभी थी TOP पर