Hindi

पिता अफगानी, मां ईरानी, बेटा भारत के लिए पाकिस्तान से भी भिड़ गया

दिवंगत स्टारर फ़िरोज़ खान आज अगर होते तो 85 साल के हो गए होते। 25 सितम्बर 1939 को उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े रोचक फैक्ट्स...

Hindi

1. फिरोज खान का असली नाम

फ़िरोज़ खान का असली नाम जुल्फिकार अली शाह खान था। वे सिर्फ एक्टर ही नहीं थे, बल्कि फिल्म एडिटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने करीब 60 फिल्मों में काम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

2. फ़िरोज़ खान के पापा अफगानी तो मां ईरानी थीं

फ़िरोज़ खान के पिता साकिब अली खान ग़ज़नी, अफगानिस्तान से थे , जबकि उनकी मां फातिमा पर्शियन थीं और ईरान से ताल्लुक रखती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

3. फ़िरोज़ खान की पहली हिट मूवी 'ऊंचे लोग'

1950 से 1960 के दशक के बीच फ़िरोज़ खान ने छोटे बजट की फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए। बतौर लीड रोल उनकी पहली हिट फिल्म 1965 में आई 'ऊंचे लोग' थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4. रविवार को कभी काम नहीं करते थे फ़िरोज़ खान

फ़िरोज़ का नियम था कि वे रविवार को कभी काम नहीं करेंगे। यही वजह थी कि उन्होंने अमिताभ बच्चन संग प्रकाश मेहरा की 'हेरा फेरी' ठुकरा दी थी। क्योंकि इसके लिए रविवार को भी काम करना था।

Image credits: Social Media
Hindi

5. कारों के नए मॉडल्स का था फ़िरोज़ खान को क्रेज

फ़िरोज़ कारों के नए मॉडल्स के शौक़ीन थे। वे दुनिया के किसी भी हिस्से से उसे मंगवा लेते थे। कथिततौर पर उनका बंगला देख ना केवल दूसरे स्टार्स, बल्कि गल्फ के शेखों को भी जलन होती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6. पाकिस्तान की महफिल में उसे करारा जवाब दिया था

2006 में जब फ़िरोज़ खान फिल्म 'ताजमहल' को प्रमोट करने पाकिस्तान गए थे तो वहां मीडिया ने भारत में मुस्लिमों की हालत को खराब बताया, जिस पर फ़िरोज़ खान ने करारा जवाब दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

7. फ़िरोज़ खान ने पाकिस्तान को क्या करारा जवाब दिया था

फ़िरोज़ ने कहा था कि "भारत सेकुलर देश हैं। वहां मुस्लिम तरक्की कर रहे। राष्ट्रपति मुस्लिम, पीएम सिख है। पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना, लेकिन यहां मुस्लिम ही मुस्लिम को काट रहे हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

8. पाकिस्तानी पत्रकार पर भी भड़क उठे थे फ़िरोज़ खान

इसी इवेंट में पत्रकार फख्र-ए-आलम ने मनीषा कोइराला पर कमेंट किया, "मैं आपसे सवाल नहीं पूछूंगा, आप कांप रही हैं?" जवाब में फ़िरोज़ ने कहा, "माफ़ी मांग, वर्ना तेरी ऐसी-तैसी कर दूंगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

9. पाकिस्तान में फ़िरोज़ खान की एंट्री हुई थी बैन

तब पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ थे। उन्होंने फ़िरोज़ की पाकिस्तान में एंट्री बैन कर दी और भारत में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर को निर्देश दिए कि उन्हें पाक का वीजा ना दिया जाए।

Image credits: Social Media
Hindi

10. 2009 में हुआ फ़िरोज़ खान का इंतकाल

फ़िरोज़ जिंदगी के अंतिम वक्त में लंग कैंसर से जूझ रहे थे। 27 अप्रैल 2009 को उनका बेंगलुरु के फार्महाउस में निधन हो गया, जहां उनकी अंतिम इच्छा के तहत उन्हें मुंबई से ले जाया गया था।

Image credits: Social Media

क्यों और कैसे बर्बाद हुआ उर्मिला मातोंडकर का करियर, कभी थी TOP पर

कौन है मोहसिन अख्तर, कैसे हुई थी उर्मिला मातोंडकर से पहली मुलाकात

शाहिद कपूर ने बेटे का नाम Zain क्यों रखा? इसका मतलब भी जान लीजिए

2025 BOX OFFICE Dhamaka:सलमान-सनी मचाएंगे गदर, अजय-अक्षय का रहेगा जलवा