Hindi

शाहिद कपूर ने बेटे का नाम Zain क्यों रखा? इसका मतलब भी जान लीजिए

Hindi

शाहिद कपूर दो बच्चों के पिता

शाहिद कपूर दो बच्चों के पिता हैं। उनकी और मीरा की बेटी का नाम मीशा है, जबकि उनके बेटे का नाम जैन है। जैन नाम बेहद यूनिक है, जो आमतौर पर हिंदू घरों में देखने को नहीं मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

शाहिद-मीरा ने बेटे का नाम जैन क्यों रखा?

सवाल यह उठता है कि शाहिद और मीरा ने बेटे का नाम जैन क्यों रखा है। इसकी वजह शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने एक इंटरव्यू में बताई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या है शाहिद कपूर के बेटे का नाम जैन रखे जाने की वजह?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, नीलिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मीरा और शाहिद ने अपनी बेटी मीशा के जन्म के पहले ही बेटे का नाम भी फाइनल कर लिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

मीरा और शाहिद ने बेटी-बेटे का नाम उनके जन्म से पहले तय किए थे

बकौल नीलिमा, "मीरा और शाहिद ने मीशा के जन्म से पहले तय किया था कि लड़की हुई तो उसका नाम मीशा (मीरा और शाहिद के नाम से बना) और लड़का हुआ तो उसका नाम जैन रखा जाएगा।"

Image credits: Instagram
Hindi

मां नीलिमा की पसंद के चलते शाहिद ने बेटे को जैन नाम दिया

नीलिमा कहती हैं, "बहुत पहले मैंने शाहिद को जैन नाम के बारे में बताया था। मैंने उससे कहा था कि मुझे चार नाम पसंद हैं- शाहिद, ईशान, जैन और कामरान ।"

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होता है जैन का मतलब?

जैन (Zain) अरेबिक नाम है, जो खासकर लड़कों को दिया जाता है। जैन का मतलब खूबसूरती, हैंडसम या अलंकरण होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

नीलिमा अज़ीम के पसंदीदा चार नामों में से तीन उनके परिवार में

नीलिमा अजीम को जो चार नाम पसंद हैं, उनमें से तीन उनके परिवार में हैं। उनके और पंकज कपूर के बेटे का नाम शाहिद, उनके और राजेश खट्टर के बेटे का नाम ईशान और उनके पोते का नाम जैन है।

Image credits: Instagram

2025 BOX OFFICE Dhamaka:सलमान-सनी मचाएंगे गदर, अजय-अक्षय का रहेगा जलवा

SRK की बेटी सुहाना या Big B की नातिन, जानिए कौन है सबसे अमीर स्टारकिड

लापता लेडीज उठाती है गंभीर मुद्दों पर सवाल, देती है समाज को यह 4 सीख

क्या है BOLLYWOOD के इन 20 सबसे फेमस CELEBS के बंगलों के नाम