फिल्म 'लापता लेडीज' की 97वें ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में एंट्री हो गई है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है।
इस फिल्म की कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं इस फिल्म के जरिए सबको कई सीख मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में..
फिल्म में एक दादी होती हैं, जो कहती हैं कि अकेले रहना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अगर आप अकेले रहना सीख गए तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
फिल्म में शादी के बाद फूल खो जाती है, इससे यह सीख मिलती है कि आज के समय में सभी को पढ़ा लिखा और आत्मनिर्भर होना चाहिए।
फिल्म में दादी फूल को खुद का सम्मान करने की सीख देती हैं।
इस फिल्म में जया अपने सपने पूरे करने के लिए लड़ती है। इससे सभी को सीख मिलती है कि अगर आप अपना साथ नहीं दोगे, तो कोई आपका साथ नहीं देगा।