Hindi

अक्षय कुमार की बेटी के 2 सरनेम क्यों? आखिर क्या होता है नितारा का मतलब

Hindi

दो बच्चों के पिता अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं। खास बात यह है कि दोनों में 10 साल का अंतर है। बेटे आरव का जन्म जहां 15 सितम्बर 2002 को हुआ तो वहीं उनकी बेटी नितारा 25 सितम्बर 2012 को पैदा हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

नितारा के हैं दो सरनेम

अक्षय ने बेटे का नाम सिम्पल आरव कुमार रखा है। लेकिन उनकी बेटी का नाम नितारा खन्ना भाटिया है। क्या आप जानते हैं कि अक्षय ने बेटी को दो सरनेम खास वजह से दिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्यों अक्षय ने बेटी को दो सरनेम दिए?

दरअसल, अक्षय ने नितारा के नाम के साथ खन्ना जोड़कर अपने ससुर राजेश खन्ना को विशेष श्रद्धांजलि दी है, जिनका निधन बेटी के जन्म से 2 माह पहले हो गया था। जबकि भाटिया उनका अपना सरनेम है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार की बेटी के नाम का क्या मतलब होता है?

अक्षय कुमार की बेटी का नाम नितारा है। यह मॉडर्न नहीं, बल्कि यूनिक नाम है। नितारा का अर्थ होता है जो अपनी जड़ों से जुड़ा हो या जिसकी जड़ें गहरी गई हों।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी मां और नानी पर गई है अक्षय कुमार की बेटी

अक्षय कुमार की बेटी नितारा का जब जन्म हुआ तो अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "हमारे घर नन्ही पारी आई है, जो अपनी मां (ट्विंकल खन्ना) और नानी (डिम्पल कपाड़िया) जैसी दिखती है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटी के जन्म के वक्त 45 साल के थे अक्षय कुमार

25 सितम्बर 2012 को जब नितारा का जन्म हुआ, तब अक्षय कुमार 45 साल के थे और ट्विंकल खन्ना 39 साल की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्में

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में 'सिंघम अगेन', 'कन्नप्पा', 'स्काई फोर्स', 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू दि जंगल', 'शंकरा', 'हेरा फेरी 3' और 'भूत बंगला' शामिल हैं।

Image credits: Social Media

शाहरुख़ खान ने बेटे का नाम अबराम क्यों रखा, क्या होता है इसका मतलब?

वह रेप सीन, जिसमें एक्टर 'जानवर' बन गया था

22+ रेप सीन करने वाला एक्टर, विलेन बनने हीरो के रोल को मारी थी लात!

1 लत की वजह से गोविंदा की पत्नी ने चोरी-छुपे बदला था धर्म