अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं। खास बात यह है कि दोनों में 10 साल का अंतर है। बेटे आरव का जन्म जहां 15 सितम्बर 2002 को हुआ तो वहीं उनकी बेटी नितारा 25 सितम्बर 2012 को पैदा हुई।
अक्षय ने बेटे का नाम सिम्पल आरव कुमार रखा है। लेकिन उनकी बेटी का नाम नितारा खन्ना भाटिया है। क्या आप जानते हैं कि अक्षय ने बेटी को दो सरनेम खास वजह से दिए हैं।
दरअसल, अक्षय ने नितारा के नाम के साथ खन्ना जोड़कर अपने ससुर राजेश खन्ना को विशेष श्रद्धांजलि दी है, जिनका निधन बेटी के जन्म से 2 माह पहले हो गया था। जबकि भाटिया उनका अपना सरनेम है।
अक्षय कुमार की बेटी का नाम नितारा है। यह मॉडर्न नहीं, बल्कि यूनिक नाम है। नितारा का अर्थ होता है जो अपनी जड़ों से जुड़ा हो या जिसकी जड़ें गहरी गई हों।
अक्षय कुमार की बेटी नितारा का जब जन्म हुआ तो अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "हमारे घर नन्ही पारी आई है, जो अपनी मां (ट्विंकल खन्ना) और नानी (डिम्पल कपाड़िया) जैसी दिखती है।
25 सितम्बर 2012 को जब नितारा का जन्म हुआ, तब अक्षय कुमार 45 साल के थे और ट्विंकल खन्ना 39 साल की थी।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में 'सिंघम अगेन', 'कन्नप्पा', 'स्काई फोर्स', 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू दि जंगल', 'शंकरा', 'हेरा फेरी 3' और 'भूत बंगला' शामिल हैं।