21 सितम्बर 1955 को दिल्ली में पैदा हुए बॉलीवुड विलेन गुलशन ग्रोवर 69 साल के हो गए हैं। वे 1980 से फिल्मों में एक्टिव हैं और अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
गुलशन ग्रोवर ने विलेन्स के किरदार इतनी शिद्दत से निभाए कि वे बैड मैन के नाम से मशहूर हो गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलशन ग्रोवर ने विलेन बनने के लिए हीरो के रोल रिजेक्ट किए थे।
गुलशन ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कहा था, "मैं रिजेक्टेड हीरो नहीं हूं। अपनी मर्जी से विलेन बना। मैं जिंदगीभर एक्टिंग करना और ऐसे रोल चाहता था, जो कठिन और चुनौतीपूर्ण हों।"
गुलशन की मानें तो एक प्रोड्यूसर ने साजिश के तहत उन्हें लीड (हीरो) रोल ऑफर किया था और शर्त रखी थी कि फिल्म ख़त्म होने तक वे निगेटिव रोल नहीं करेंगे।
गुलशन ने आगे बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई राइवल्स रहे हैं, जिन्होंने साझा रूप से प्रोड्यूसर को पैसे देकर उनके विलेन के किरदार को ख़त्म करने की कोशिश की थी।
बकौल विलेन, "मेरा कोई एक नहीं, बल्कि कई राइवल्स थे और उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को पैसे दिए थे। लेकिन इस ऑफर के पहले ही मैं हीरो के रोल वाली कई फ़िल्में ठुकरा चुका था।"
गुलशन सबसे ज्यादा रेप सीन देने वाले एक्टर्स में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 22 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन दिए। इनमें 'सदमा' और 'मुकाबला' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो गुलशन को पिछली बार तमिल फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था, जो 12 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने अमित अग्रवाल नाम का किरदार निभाया था।