Hindi

22+ रेप सीन करने वाला एक्टर, विलेन बनने हीरो के रोल को मारी थी लात!

Hindi

69 साल के हुए गुलशन ग्रोवर

21 सितम्बर 1955 को दिल्ली में पैदा हुए बॉलीवुड विलेन गुलशन ग्रोवर 69 साल के हो गए हैं। वे 1980 से फिल्मों में एक्टिव हैं और अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विलेन के रोल ने गुलशन ग्रोवर को बनाया बैड मैन

गुलशन ग्रोवर ने विलेन्स के किरदार इतनी शिद्दत से निभाए कि वे बैड मैन के नाम से मशहूर हो गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलशन ग्रोवर ने विलेन बनने के लिए हीरो के रोल रिजेक्ट किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी मर्जी से विलेन बने गुलशन ग्रोवर

गुलशन ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कहा था, "मैं रिजेक्टेड हीरो नहीं हूं। अपनी मर्जी से विलेन बना। मैं जिंदगीभर एक्टिंग करना और ऐसे रोल चाहता था, जो कठिन और चुनौतीपूर्ण हों।"

Image credits: Social Media
Hindi

जब एक शर्त पर गुलशन ग्रोवर को मिला था हीरो का रोल

गुलशन की मानें तो एक प्रोड्यूसर ने साजिश के तहत उन्हें लीड (हीरो) रोल ऑफर किया था और शर्त रखी थी कि फिल्म ख़त्म होने तक वे निगेटिव रोल नहीं करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

राइवल्स ने बर्बाद करने प्रोड्यूसर्स को पैसे खिलाए

गुलशन ने आगे बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई राइवल्स रहे हैं, जिन्होंने साझा रूप से प्रोड्यूसर को पैसे देकर उनके विलेन के किरदार को ख़त्म करने की कोशिश की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले ही हीरो के कई रोल ठुकरा चुके थे गुलशन ग्रोवर

बकौल विलेन, "मेरा कोई एक नहीं, बल्कि कई राइवल्स थे और उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को पैसे दिए थे। लेकिन इस ऑफर के पहले ही मैं हीरो के रोल वाली कई फ़िल्में ठुकरा चुका था।"

Image credits: Social Media
Hindi

22 से ज्यादा फिल्मों में गुलशन ग्रोवर ने किए रेप सीन

गुलशन सबसे ज्यादा रेप सीन देने वाले एक्टर्स में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 22 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन दिए। इनमें 'सदमा' और 'मुकाबला' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पिछली बार 'इंडियन 2' में नज़र आए थे गुलशन ग्रोवर

वर्क फ्रंट की बात करें तो गुलशन को पिछली बार तमिल फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था, जो 12 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने अमित अग्रवाल नाम का किरदार निभाया था।

Image credits: Social Media

1 लत की वजह से गोविंदा की पत्नी ने चोरी-छुपे बदला था धर्म

बिना मेकअप निकली हसीना ने छुपाया चेहरा, आउटिंग पर सैफ-सारा, PHOTOS

बिन ब्याही मुस्लिम मां का बेटा है यह डायरेक्टर, नहीं पता था पिता कौन?

कौन सी हैं वो 5 हिंदी फिल्म, जिनको देखने का सबसे ज्यादा हो रहा इंतजार