Hindi

बिन ब्याही मुस्लिम मां का बेटा है यह डायरेक्टर, नहीं पता था पिता कौन?

Hindi

महेश भट्ट 76 साल के हुए

20 सितम्बर 1948 को मुंबई (उस वक्त बॉम्बे) में जन्मे महेश भट्ट 76 साल के हो गए हैं। वे बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। लेकिन उनकी लाइफ हमेशा कंट्रोवर्सी में रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिना ब्याही मुस्लिम मां की नाजायज़ औलाद हैं महेश भट्ट

2018 में हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में भट्ट ने कहा था कि वे अपने पिता को नहीं जानते थे। उन्होंने कहा था कि वे सिंगल मुस्लिम मां शिरीन मोहम्मद अली के नाजायद बच्चे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

महेश भट्ट को नाम किसने दिया था?

महेश भट्ट के मुताबिक़, एक बार उन्होंने अपनी मां से अपने नाम का मतलब पूछा तो उन्होंने कहा था कि वे उनके पिता से पूछकर बताएंगी, क्यों उन्हें यह नाम उन्होंने ही दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

जब महेश भट्ट को पता चला अपने नाम का मतलब

महेश भट्ट ने बताया था, "मैंने इंतज़ार किया। जब अगली बार वे (पिता) आए तो उन्होंने मां को बताया कि महेश का अर्थ महा ईश यानी देवताओं के भी देवता यानी भगवान शिव होता है। "

Image credits: Social Media
Hindi

भगवान शिव को पसंद नहीं करते थे महेश भट्ट

भट्ट ने इस बातचीत में यह भी बताया कि बचपन में वे अपने ही बेटे का गला काटने वाले इन गुस्से वाले भगवान शिव को पसंद नहीं करते थे। उन्हें इसके बदले गणेश नाम पसंद था।

Image credits: Social Media
Hindi

बचपन में भगवान गणेश की तरह सोते थे महेश भट्ट

भट्ट के मुताबिक़, बचपन में वे गणेशजी की तरह तकिए में अपना सिर छुपाकर सोते थे। उनके मुताबिक़, भगवान गणेश की तरह वे भी अपने पिता के बारे में नहीं जानते थे, जो उनके लिए मौजूद नहीं थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी लाइफ पर फिल्में बना चुके हैं महेश भट्ट

फिल्मों में आकर महेश भट्ट ने अपनी जिंदगी रूपहले पर्दे पर दिखाने की कोशिश की। उनकी लाइफ पर बनी फिल्मों में अजय देवगन स्टारर 'ज़ख्म,  इमरान हाशमी अभिनीत 'हमारी अधूरी कहानी' शामिल हैं

Image credits: Social Media
Hindi

करते थे महेश भट्ट के माता-पिता?

शिरीन मोहमद अली पॉपुलर एक्ट्रेस थीं और गुजराती फिल्मों में काम करती थीं। उनके पिता पंडित नानाभाई भट्ट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर थे। दोनों को प्यार हुआ, लेकिन उनकी शादी नहीं हो सकी।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्यों नानाभाई भट्ट ने नहीं की थी शिरीन अली से शादी?

बताया जाता है कि समाज के दबाव के चलते नानाभाई भट्ट ने शिरीन से शादी नहीं की। उनके 6 बच्चे शीला भट्ट, पूर्णिमा भसीन, कुमकुम सैगल, महेश भट्ट, हेना शूरी और मुकेश भट्ट हुए।

Image credits: Instagram

कौन सी हैं वो 5 हिंदी फिल्म, जिनको देखने का सबसे ज्यादा हो रहा इंतजार

पिता की मौत से टूटे हिमेश रेशमिया, अंतिम विदाई में पहुंचे यह STARS

इधर थके-हारे दिखे सलमान खान, उधर इस हसीना ने बालों में छुपाया चेहरा

ऐश्वर्या राय की वजह से 2 रात तक सो नहीं पाए अमिताभ बच्चन! जानिए क्यों?