20 सितम्बर 1948 को मुंबई (उस वक्त बॉम्बे) में जन्मे महेश भट्ट 76 साल के हो गए हैं। वे बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। लेकिन उनकी लाइफ हमेशा कंट्रोवर्सी में रही है।
2018 में हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में भट्ट ने कहा था कि वे अपने पिता को नहीं जानते थे। उन्होंने कहा था कि वे सिंगल मुस्लिम मां शिरीन मोहम्मद अली के नाजायद बच्चे हैं।
महेश भट्ट के मुताबिक़, एक बार उन्होंने अपनी मां से अपने नाम का मतलब पूछा तो उन्होंने कहा था कि वे उनके पिता से पूछकर बताएंगी, क्यों उन्हें यह नाम उन्होंने ही दिया था।
महेश भट्ट ने बताया था, "मैंने इंतज़ार किया। जब अगली बार वे (पिता) आए तो उन्होंने मां को बताया कि महेश का अर्थ महा ईश यानी देवताओं के भी देवता यानी भगवान शिव होता है। "
भट्ट ने इस बातचीत में यह भी बताया कि बचपन में वे अपने ही बेटे का गला काटने वाले इन गुस्से वाले भगवान शिव को पसंद नहीं करते थे। उन्हें इसके बदले गणेश नाम पसंद था।
भट्ट के मुताबिक़, बचपन में वे गणेशजी की तरह तकिए में अपना सिर छुपाकर सोते थे। उनके मुताबिक़, भगवान गणेश की तरह वे भी अपने पिता के बारे में नहीं जानते थे, जो उनके लिए मौजूद नहीं थे।
फिल्मों में आकर महेश भट्ट ने अपनी जिंदगी रूपहले पर्दे पर दिखाने की कोशिश की। उनकी लाइफ पर बनी फिल्मों में अजय देवगन स्टारर 'ज़ख्म, इमरान हाशमी अभिनीत 'हमारी अधूरी कहानी' शामिल हैं
शिरीन मोहमद अली पॉपुलर एक्ट्रेस थीं और गुजराती फिल्मों में काम करती थीं। उनके पिता पंडित नानाभाई भट्ट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर थे। दोनों को प्यार हुआ, लेकिन उनकी शादी नहीं हो सकी।
बताया जाता है कि समाज के दबाव के चलते नानाभाई भट्ट ने शिरीन से शादी नहीं की। उनके 6 बच्चे शीला भट्ट, पूर्णिमा भसीन, कुमकुम सैगल, महेश भट्ट, हेना शूरी और मुकेश भट्ट हुए।