ऐश्वर्या राय की वजह से 2 रात तक सो नहीं पाए अमिताभ बच्चन! जानिए क्यों?
Hindi

ऐश्वर्या राय की वजह से 2 रात तक सो नहीं पाए अमिताभ बच्चन! जानिए क्यों?

अमिताभ बच्चन को याद आया ऐश्वर्या राय का एक्सीडेंट
Hindi

अमिताभ बच्चन को याद आया ऐश्वर्या राय का एक्सीडेंट

अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय के उस एक्सीडेंट को याद किया, जो 2003 में फिल्म 'खाकी' के सेट पर हुआ था। तब बिग बी मीडिया से नाराज थे, क्योंकि वे ऐश की चोट को मामूली बता रहे थे।

Image credits: Social Media
आखिर कैसे हुआ था ऐश्वर्या राय का एक्सीडेंट
Hindi

आखिर कैसे हुआ था ऐश्वर्या राय का एक्सीडेंट

जब 2003 में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय नासिक में 'खाकी' की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक स्टंटमैन तेज गाड़ी चलाते हुए कंट्रोल खो बैठा और वह ऐश्वर्या की चेयर से जा टकराई।

Image credits: Social Media
कार की चपेट में आ गई थीं ऐश्वर्या राय
Hindi

कार की चपेट में आ गई थीं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या और उनके को-स्टार तेज रफ़्तार कार की चपेट में आ गए। स्थिति इस कदर बिगड़ी कि अक्षय कुमार को आगे आना पड़ा। उन्होंने कार खींचकर ऐश्वर्या राय को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन ने किया था ऐश्वर्या राय की मां को फोन

रेडिट की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमिताभ के बताया कि उन्होंने ऐश की मां को फोन किया और कहा कि वे उन्हें मुंबई ले जा रहे हैं। वे कहते हैं, "हमने अनिल अंबानी का प्राइवेट जेट बुलाया।"

Image credits: Social Media
Hindi

मिलिट्री बेस में जेट उतारने की अनुमति ली गई

बकौल अमिताभ, "चूंकि नासिक में रात में फ्लाइट लैंड कराने की सुविधा नहीं थी। इसलिए हमें दिल्ली से इसे अस्पताल से 45 मिनट की दूरी पर मिलिट्री बेस में उतारने की इजाजत लेनी पड़ी।"

Image credits: Social Media
Hindi

ऐश्वर्या राय को ले जाने के लिए हटानी पड़ी एयरक्राफ्ट की सीट्स

बिग बी ने दुखी होते हुए बताया, "हमें एयरक्राफ्ट की सीट्स हटानी पड़ीं। हर कोई इसे छोटी-मोटी घटना मानकर चल रहा था, जिसे बढ़ा-चढ़ाकर (मीडिया में) पेश किया गया।"

Image credits: Social Media
Hindi

दो दिन तक सो नहीं पाए थे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने यह भी याद किया कि ऐश्वर्या की हालत देख उनका कैसा हाल था। वे कहते हैं, "मेरी आंखों के सामने (ऐश्वर्या के साथ) जो हुआ, वह देखने के बाद मैं दो रात तक सो नहीं पाया था।"

Image credits: Social Media
Hindi

एक्सीडेंट ने कैसी कर दी थी ऐश्वर्या राय की हालत?

बकौल अमिताभ, "उसकी पीढ में कैक्टस के कांटे लगे हुए थे। उसके पैरों के पिछले पोर्शन की हड्डी टूट गई थी। उसे कई गंभीर कट लगे थे। और उसकी इंजरी को मामूली बताया जा रहा था।"

Image credits: Social Media
Hindi

तब ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन की बहू नहीं बनी थीं

जब यह घटना घटी तब ऐश्वर्या बच्चन फैमिली की बहू नहीं बनी थीं। इसके तीन साल बाद 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हुई और 2011 में कपल की बेटी आराध्या का जन्म हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

तलाक की ख़बरों के कारण चर्चा में ऐश्वर्या-अभिषेक

ऐश्वर्या और अभिषेक फिलहाल तलाक की ख़बरों की वजह से चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अलग रह रहे हैं। हालांकि, कपल या फिर बच्चन फैमिली की ओर इसे इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Image credits: Social Media

शाहरुख़ खान की 'जवान' को खा गई 'स्त्री 2', बनी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म

9 नई जोड़ियां बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार, दांव पर लगे करोड़ों

जेठानी बन देवरानी संग बनाए संबंध! किस हीरोइन ने किया था यह कांड?

SRK पर भारी पड़ गया कियारा आडवाणी का कातिलाना लुक, Celebs Spotted PIX