जेठानी बन देवरानी संग बनाए संबंध! किस हीरोइन ने किया था यह कांड?
Bollywood Sep 18 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
74 साल की हुईं शबाना आज़मी
18 सितम्बर 1950 को हैदराबाद में जन्मी शबाना आज़मी 74वां जन्मदिन मना रही हैं। शबाना 1970 के दशक से फिल्मों में काम कर रही हैं और अब तक 160+ मूवीज कर चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शबाना आज़मी की सबसे विवादित फिल्म
शबाना आज़मी के करियर की सबसे विवादित फिल्म 'फायर' है, जो 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन दीपा मेहता ने किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
शबाना आज़मी की 'फायर' में विवाद क्या था
फायर बॉलीवुड की उन पहली मेनस्ट्रीम फिल्मों में से एक थी, जिनमें समलैंगिक रिश्तों के बारे में बताया गया था। शबाना आज़मी और नंदिता दास को इसमें इंटीमेट होते देखा गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
शबाना आज़मी जेठानी तो नंदिता दास बनी थीं देवरानी
फिल्म में शबाना जेठानी (राधा) और नंदिता देवरानी सीता बनी हैं। पति द्वारा अकेलापन महसूस कराने के चलते दोनों नजदीक आती हैं। Kiss करती हैं और समलैंगिक संबंध भी बनाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
फिल्म 'फायर' पर मच गया था हंगामा
'फायर' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने A सर्टिफिकेट दिया था। रिलीज के बाद इस फिल्म पर हंगामा मच गया था। कई राजनीतिक पार्टियों ने इसे बैन करने की मांग की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
फिल्म पर बैन की मांग उठी थी, लेकिन यह हुई नहीं
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता है कि 'फायर' भारत में बैन कर दी गई थी। लेकिन हकीकत यह है कि इसके बैन की मांग उठी, लेकिन इस पर प्रतिबंध लगाया नहीं गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
दिलीप कुमार के घर के बाहर हुआ था न्यूड प्रदर्शन
बताया जाता है कि दिलीप कुमार ने 'फायर' को सपोर्ट किया था। इसके बाद लगभग 60 शिवसैनिकों ने उनके घर के बाहर अंडरवियर निकालकर प्रदर्शन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी 'फायर'
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'फायर' का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपए में हुआ था और यह दुनियाभर में तकरीबन 1.98 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। यानी फिल्म फ्लॉप रही थी।