मोदी के इंटरव्यू से पहले ऐसा था अक्षय कुमार का हाल, खुद किया था खुलासा
Bollywood Sep 17 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
जब अक्षय कुमार ने लिया था पीएम मोदी का इंटरव्यू
अक्षय कुमार वह पहले और इकलौते स्टार हैं, जिन्होंने न्यूज चैनल इंडिया टीवी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। 2019 में उनका यह इंटरव्यू खूब वायरल हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
मोदी का इंटरव्यू से पहले क्या अक्षय कुमार को टेंशन थी?
अक्षय ने सुधीर चौधरी को 'सीधी बात' में बताया था कि मोदी का इंटरव्यू लेते वक्त उनकी हालत कैसी थी।उनसे पूछा गया था कि क्या मोदी का इंटरव्यू लेने से पहले उन्हें किसी तरह की टेंशन थी?
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर इंटरव्यू से पहले कैसी थी अक्षय कुमार की हालत?
बकौल अक्षय, "मैंने कुछ सोचा नहीं। मेरे जो दिल में आया, जैसे-जैसे दिल में आया, मैं उनसे पूछता गया। मैंने दिमाग में यह सोच लिया था कि मेरे सामने कोई कैमरा नहीं है। "
Image credits: Social Media
Hindi
इस एक बात पर टोके गए थे अक्षय कुमार
अक्षय कहते हैं, "मुझे याद है कि मैं व्हाइट शर्ट और पिंक पैंट पहनकर गया था तो किसी ने मुझे कहा कि यार तुम पिंक पैंट पहनकर आ गए प्रधानमंत्री जी के सामने?
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षय कुमार ने दिया था यह जवाब
बकौल अक्षय, "मैंने पूछा, क्या उन्हें (पीएम) इस कलर से कोई नफरत है? उन्होंने जवाब दिया नहीं ऐसा नहीं है तो मैंने कहा तो फिर मेरे पिंक पैंट पहनने से क्या दिक्कत है? खूबसूरत कलर है।"
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षय कुमार ने इंटरव्यू के लिए नहीं की थी तैयारी
2020 में हिंदुस्तान टाइम लीडरशिप समिट में अक्षय ने कहा था, "कोई भी पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने के लिए उत्सुक होता। मैं बिना तैयारी गया था और एक आम आदमी की तरह मैंने सवाल किए थे।"