वह फिल्म, जिसमें भर-भर कर रेप सीन, बनाने वाले पर उठा था बड़ा सवाल!
Hindi

वह फिल्म, जिसमें भर-भर कर रेप सीन, बनाने वाले पर उठा था बड़ा सवाल!

वह फिल्म जिसमें रेप सीन्स की थी भरमार
Hindi

वह फिल्म जिसमें रेप सीन्स की थी भरमार

बॉलीवुड फिल्मों में रेप सीन होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन अगर हम कहें कि एक ऐसी फिल्म भी यहां बनी है, जिसमें 6 से ज्यादा रेप सीन थे तो जाहिरतौर पर आप हैरान रह जाएंगे।

Image credits: Social Media
आखिर कौन-सी है रेप सीन्स की भरमार वाली यह फिल्म?
Hindi

आखिर कौन-सी है रेप सीन्स की भरमार वाली यह फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'बैंडिट क्वीन', जो 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया है और सीमा विश्वास ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
डकैत फूलन देवी की बायोपिक है 'बैंडिट क्वीन'
Hindi

डकैत फूलन देवी की बायोपिक है 'बैंडिट क्वीन'

'बैंडिट क्वीन' डकैत फूलन देवी की बायोपिक है और यह माला सेन की किताब 'इंडियाज बैंडिट क्वीन : द ट्रू स्टोरी ऑफ़ फूलन देवी' पर बेस्ड है। नुसरत फ़तेह अली खान ने फिल्म का संगीत दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'बैंडिट क्वीन' में फूलन देवी के बचपन से सरेंडर करने तक की कहानी

'बैंडिट क्वीन' में फूलन देवी के बाल विवाह से लेकर डकैत बनने और सरेंडर करने तक की कहानी है। फूलन का पहला रेप उसका 20 साल बड़ा पति पुत्तीलाल (आदित्य श्रीवास्तव) ही करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

'बैंडिट क्वीन' में फूलन देवी के ये 5 रेप भी शामिल

फिल्म में फूलन का ठाकुर  के बेटे द्वारा, हिरासत में पुलिसवालों द्वारा, दो बार डकैत द्वारा और फिर ठाकुर श्री राम (गोविंद नामदेव) और उसकी गैंग द्वारा गैंग रेप को शामिल किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'बैंडिट क्वीन' में फूलन का हैरेसमेंट ऐसा कि देखकर रूह कांप जाए

'बैंडिट क्वीन' में फूलन का ऐसा हैरेसमेंट दिखाया गया कि देखने वालों की रूह कांप जाए। मसलन एक सीन में गांव के ठाकुर फूलन का गैंग रेप कर उसे निर्वस्त्र कुएं से पानी लाने को भेजते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विवादों में घिर गई थी फूलन देवी की बायोपिक 'बैंडिट क्वीन'

फूलन देवी ने फिल्म की सत्यता पर सवाल उठाए और इसे बैन करने की मांग की। उन्होंने थिएटर के बाहर आत्मदाह करने तक की धमकी भी दे डाली थी। हालांकि, बाद में उन्होंने आपत्ति वापस ले ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर कपूर पर लगे थे गंभीर आरोप

शेखर कपूर पर लेखिका अरुंधति रॉय ने जीवित महिला के रेप को उसकी अनुमति के बिना दिखाए जाने पर सवाल उठाए थे और उन्होंने फिल्म के रिव्यू को 'The Great Indian Rape Trick' टाइटल दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले भारत में बैन कर दी गई थी 'बैंडिट क्वीन'

'बैंडिट क्वीन' में रेप- हिंसा के सजीव चित्रण के चलते इसे भारत में बैन कर दिया गया था। बाद में कुछ कट्स के साथ सेंसर बोर्ड ने A सटिफिकेट देते हुए इसे रिलीज की अनुमति दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'बैंडिट क्वीन' को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे

'बैंडिट क्वीन' को 43वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस (सीमा विश्वास) और बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन (डॉली अहलुवालिया) का अवॉर्ड दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गई थी 'बैंडिट क्वीन'

'बैंडिट क्वीन' को भारत की ओर से 67वें एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटेगरी में भेजा गया था। हालांकि, इस फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिल पाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'बैंडिट क्वीन' में इन स्टार्स की भी अहम् भूमिका

'बैंडिट क्वीन' में निर्मल पांडे, आदित्य श्रीवास्तव, गजराज राव, सौरभ शुक्ला. मनोज बाजपेयी, रघुवीर यादव, राजेश विवेक, अनिरुद्ध अग्रवाल, गोविंद नामदेव ने भी अहम् भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media

Aditi Rao Hydari से पहले इन हसीनाओं पर आ चुका है Siddharth का दिल

कितनी फीस लेते हैं अदिति-सिद्धार्थ, शादी के बाद कितनी हुई की नेट वर्थ?

सिद्धार्थ का शादी के 4 साल में हुआ था तलाक, वजह थी यह TOP एक्ट्रेस

कौन है यह हीरोइन, जो 17 की उम्र में दे बैठी थी 14 साल बड़े वकील को दिल?