Hindi

कौन है यह हीरोइन, जो 17 की उम्र में दे बैठी थी 14 साल बड़े वकील को दिल?

Hindi

अदिति राव हैदरी ने दूसरी शादी की

37 साल की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने और उनके मंगेतर सिद्धार्थ ने हाल ही में शादी की और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति राव हैदरी की पहली शादी किससे हुई थी?

अदिति की पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, जो पेशे से वकील और एक्टर हैं।  दोनों की शादी 2007 में हुई थी। कहा जाता है कि 17 की उम्र में अदिति सत्यदीप को दिल बैठी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

पहली शादी के वक्त 21 साल की थीं अदिति राव हैदरी?

2007 में जिस वक्त अदिति राव हैदरी की पहली शादी हुई थी, तब वे महज 21 साल की थीं। यह खुलासा खुद अदिति ने एक बातचीत में किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

सत्यदीप मिश्रा अदिति राव हैदरी से 14 साल बड़े हैं

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सत्यदीप मिश्रा का जन्म 27 नवम्बर 1972 को देहरादून. उत्तराखंड में हुआ हुआ था। इस हिसाब से देखा जाए तो सत्यदीप अदिति राव हैदरी से 14 से बड़े हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अदिति राव ने शादी की नहीं, सेपरेशन की पुष्टि की थी

अदिति राव ने सालों तक सत्यदीप मिश्रा संग अपनी शादी की बात छुपाकर रखी थी। हालांकि, 2013 में जब उनका और सत्यदीप का रिश्ता टूटा तो उन्होंने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अदिति राव- सत्यदीप मिश्रा के रिश्ते पर एक दावा यह भी

कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जाता है कि अदिति 17 की उम्र में सत्यदीप मिश्र संग सीरियस रिलेशन में आई थीं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं सत्यदीप मिश्रा?

सत्यदीप कभी दिल्ली में वकालत करते थे। 2010 में वे एक्टर बनने मुंबई आए। वे ‘नो वन किल्ड जेसिका’,  'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों और ‘तनाव’,  'मुखबिर' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सत्यदीप मिश्रा भी दूसरी शादी कर चुके हैं

अदिति राव हैदरी से सेपरेशन के बाद सत्यदीप मिश्रा भी दूसरी शादी कर चुके हैं। उन्होंने 27 जनवरी 2023 को फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी कर ली।

Image credits: Social Media

क्या करते हैं नई दुल्हन अदिति राव हैदरी के पति सिद्धार्थ, जानें सबकुछ

CM गणेश उत्सव:छाई शिल्पा शेट्टी, पति संग रोमांटिक सोनाक्षी सिन्हा, PIX

अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से गुपचुप की दूसरी शादी, देखें पहली PHOTO

पीरियड्स में घर पर क्या होता था ईशा देओल के साथ, शॉकिंग खुलासा