पीरियड्स में घर पर क्या होता था ईशा देओल के साथ, शॉकिंग खुलासा
Bollywood Sep 16 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल तब से लाइमलाइट में बनी हुई है, जब से पति भरत तख्तानी से उनका तलाक हुआ है। वे अब कई इवेंट्स में भी नजर आ रहीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पीरियड्स पर की ईशा देओल ने बात
ईशा देओल ने हाल ही में Hauterfly को दिए एक इंटरव्यू में पीरियड्स को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने घर में लगने वाली पांबदियों पर भी बात की।
Image credits: instagram
Hindi
पीरियड्स में ईशा देओल पर पाबंदी
ईशा देओल ने बताया कि पीरिड्स के दौरान मंदिर में जाने या फिर पूजा करने की मनाही थी। ये सिर्फ एक रूढ़िवादी तरीका था और मैं इसका पालन करती थी।
Image credits: instagram
Hindi
पीरियड्स पर बात नहीं- ईशा देओल
ईशा देओल ने बताया कि घर पर मजबूत महिलाओं से घिरे रहने के बावजूद, परवरिश के दौरान पीरियड्स के बारे में खुलकर चर्चा नहीं होती थी।
Image credits: instagram
Hindi
सेक्स एजुकेशन पर की ईशा देओल ने बात
ईशा देओल ने बताया मुझे इसके बारे में स्कूल में पता चला। हमारे स्कूल में सेक्स एजुकेशन था। उन्होंने हमें अच्छी तरह से और सही वक्त पर सबकुछ सिखाया।
Image credits: instagram
Hindi
नानी रखती थी नजर- ईशा देओल
ईशा देओल ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि उनकी नानी नजर रखती थी, वो बहुत सख्त थी। बाहर जाते वक्त स्पेगेटी या छोटी स्कर्ट नहीं पहनने देती थी।
Image credits: instagram
Hindi
घर का सीसीटीवी कैमरा थी नानी- ईशा देओल
ईशा देओल ने बताया- हमारे घर का टीटीसीवी कैमर थी नानी। कौन आ रहा कौन जा रहा, मेरे दोस्त क्या पहन कर आए हैं, सबपर नजर रखती थी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लाप रहा ईशा देओल का करियर
सुपरस्टार धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी होने के बावजूद ईशा देओल का फिल्मी करियर सुपरफ्लॉप रहा। वे अपने दम पर एक भी हिट नहीं पाई। फिलहाल वेब सीरीज कर रही हैं।