Hindi

कैमरा देखते ही भड़क क्यों उठती हैं जया बच्चन? सामने आई असली वजह

Hindi

पैपराजी के साथ जया बच्चन का रिश्ता

जया बच्चन का रिश्ता पैपराजी के साथ सामान्य नहीं है। अक्सर उन्हें पैपराजी पर भड़कते देखा जाता है। कम से कम वायरल वीडियो तो यही इशारा करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने बताई जया बच्चन की नाराजगी की वजह

मानव मंगलानी ने हालिया बातचीत के दौरान बताया है कि आखिर क्या वजह है कि जया बच्चन पैपराजी की किसी भी बात पर भड़क उठती हैं। फोटोग्राफर्स के प्रति उनका व्यवहार गुस्सैल क्यों होता है?

Image credits: Social Media
Hindi

जया बच्चन को आखिर किस बात से दिक्कत है?

अलीना डिसेक्ट्स से बातचीत में मानव मंगलानी ने कहा कि आजकल मीडिया की मौजूदगी काफी बढ़ गई है, जबकि जया बच्चन को इतनी चकाचौंध की आदत नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

मानव मंगलानी ने याद किया जया बच्चन का दौर

बकौल मंगलानी, "उनके समय बमुश्किल कुछ लोग ही होते थे और वे शालीनता से पेश आते थे।" उनके मुताबिक़, प्रेस कॉन्फ्रेंस और फिल्म प्रीमियर के दौरान जया बच्चन को कोई दिक्कत नहीं होती।

Image credits: Social Media
Hindi

जया बच्चन को कब आ जाता है गुस्स्सा

मंगलानी ने कहा, "जब फोटोग्राफर्स उन्हें बिना तैयार हुए देखते हैं तो उन्हें नफरत होती है। वे चौंक जाती हैं कि यहां इतने लोग कैसे आ गए, हम तो बस डिनर के लिए निकले थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

पैपराजी के साथ मस्ती भी करती हैं जया बच्चन

मानव के मुताबिक़, जया फोटोग्राफर्स के साथ मस्ती-मजाक भी करती हैं। लेकिन यह सुर्ख़ियों में नहीं आता। उनकी मानें तो जया पैपराजी को फोटो एंगल भी बताती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जया बच्चन का अपना एक फंडा है

मानव की मानें तो जया मीडिया सेवी नहीं है और कुछ चैनल्स के सिर्फ 4-5 लोगों से काम चलाती हैं। उनका अपना फंडा है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्राइवेसी में दखल से जया बच्चन को नफरत है

जया ने नातिन नव्या के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' पर बताया था कि उन्हें प्राइवेसी में दखलं देने वालों से नफरत है। उन्होंने कहा था, "मुझसे इससे नफरत है। मैं इससे घृणा करती हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

जया बच्चन ने कहा था- आपको शर्म आनी चाहिए

जया ने कहा था, "मुझे उन लोगों से घृणा है, जो पर्सनल लाइफ में दखलंदाजी करते हैं और उन प्रोडक्ट्स को बेचकर अपना पेट भरते हैं। मुझे नफरत है। मैं उनसे कहती हूं कि आपको शर्म नहीं आती।"

Image credits: Social Media
Hindi

राज्यसभा सांसद हैं जया बच्चन

जया बच्चन बीते 20 साल से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। फिल्मों की बात करें तो जया को पिछली बार 2023 में रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था।

Image credits: Social Media

बॉलीवुड का 800 करोड़ क्लब, इसमें 7 में से 5 फ़िल्में खान सुपरस्टार्स की

नई मम्मी दीपिका पादुकोण की लाइफ चेंज, अब बस इन 3 बातों पर फोकस

इन 8 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे रणवीर सिंह, एक दीपिका के Ex के साथ

107 दिन, 8 फिल्में और BO पर महाक्लैश, पहली भिड़ंत इन 2 STARS के बीच