Hindi

कौन है ये जिसने इस तरह छुपाया चेहरा, लोग बोले-औरतों वाली हरकतें क्यों?

Hindi

जिम से निकलते ही इस स्टार किड के अपना चेहरा टॉवल से छुपा लिया।

Image credits: Our own
Hindi

फोटोग्राफर्स को देखते ही इस स्टारकिड ने अपना चेहरा छुपााया।

Image credits: Our own
Hindi

चेहरा छुपाए कौन है ये स्टारकिड जिसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

वायरल फोटोज देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये इब्राहिम अली खान हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वैसे, आपको बता दें कि ये इब्राहिम अली खान ही हैं, सारा अली खान के भाई।

Image credits: Our own
Hindi

इब्राहिम की इस हरकत पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

एक ने इब्राहिम अली खान को देखकर कहा-ये औरतों वाली हरकतें क्यों कर रहे।

Image credits: Our own
Hindi

एक ने पूछा सैफ का बेटा ऐसा क्यों हो गया। दूसरा बोला- बुर्का ले आया कर।

Image credits: Our own

वेडिंग की INSIDE PHOTOS में शर्माती दिखीं नई दुल्हन अदिति राव हैदरी

वह फिल्म, जिसमें भर-भर कर रेप सीन, बनाने वाले पर उठा था बड़ा सवाल!

Aditi Rao Hydari से पहले इन हसीनाओं पर आ चुका है Siddharth का दिल

कितनी फीस लेते हैं अदिति-सिद्धार्थ, शादी के बाद कितनी हुई की नेट वर्थ?