वह रेप सीन, जिसमें एक्टर 'जानवर' बन गया था
Hindi

वह रेप सीन, जिसमें एक्टर 'जानवर' बन गया था

एक्टर राहुल बोस ने याद किया रेप सीन
Hindi

एक्टर राहुल बोस ने याद किया रेप सीन

राहुल बोस ने एक हालिया बातचीत में उस रेप सीन को याद किया, जो उन्होंने फिल्म 'बुलबुल' में तृप्ति डिमरी के साथ फिल्माया था। यह रेप सीन झकझोर कर रख देता है।

Image credits: Social Media
राहुल बोस ने रेप सीन को सबसे मुश्किल सीन बताया
Hindi

राहुल बोस ने रेप सीन को सबसे मुश्किल सीन बताया

राहुल बोस की मानें तो 'बुलबुल' का रेप सीन मुश्किल सीन था, जिसमें महिला किरदार की बेड पर ही मौत ही हो जाती है। इस सीन के शूट से पहले राहुल बोस ने तृप्ति को खास सलाह दी थी।

Image credits: Social Media
राहुल बोस ने तृप्ति डिमरी को क्या सलाह दी थी?
Hindi

राहुल बोस ने तृप्ति डिमरी को क्या सलाह दी थी?

राहुल ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शूट से पहले तृप्ति डिमरी को सलाह दी थी कि वे जहां भी असहज महसूस करें उनका नाम चिल्ला दें, वे रुक जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

रेप सीन के दौरान जानवर बन गए थे राहुल बोस

राहुल ने तृप्ति को कहा, "चूंकि जब कैमरा एक्शन बोलता है, मैं जानवर बन जाता हूं। इसलिए अगर यह तुम्हे ट्रिगर करे तो बस राहुल चिल्ला देना, मैं रुक जाऊंगा और नॉर्मल हो जाऊंगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

राहुल बोस ने की तृप्ति डिमरी की तारीफ़

राहुल बोस ने तृप्ति डिमरी की तारीफ़ की और उन्हें टैलेंटेड और स्ट्रॉन्ग बताया। उनके मुताबिक़, तृप्ति के साथ काम कर उन्हें बेहद ख़ुशी हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पीरियड हॉरर फिल्म है 'बुलबुल'

2020 में रिलीज हुई 'बुलबुल' पीरियड हॉरर फिल्म है, जिसमें तृप्ति डिमरी ने बालिका वधू और राहुल बोस ने उनके पति का रोल किया है। फिल्म में अविनाश तिवारी, पाउली डैम जैसे कलाकार भी हैं।

Image credits: Social Media

22+ रेप सीन करने वाला एक्टर, विलेन बनने हीरो के रोल को मारी थी लात!

1 लत की वजह से गोविंदा की पत्नी ने चोरी-छुपे बदला था धर्म

बिना मेकअप निकली हसीना ने छुपाया चेहरा, आउटिंग पर सैफ-सारा, PHOTOS

बिन ब्याही मुस्लिम मां का बेटा है यह डायरेक्टर, नहीं पता था पिता कौन?