शाहरुख़ खान ने बेटे का नाम अबराम क्यों रखा, क्या होता है इसका मतलब?
Bollywood Sep 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
तीन बच्चों के पिता शाहरुख़ खान
सुपरस्टार शाहरुख़ खान तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के पिता हैं। इनमें से सबसे छोटे बेटे अबराम के नाम को लेकर विवाद छिड़ चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
SRK से पूछा जा चुका अबराम के नाम का मतलब
जब SRK रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे, तब उनके फैन्स में से एक ने सवाल किया था कि उन्होंने अपने बेटे को अबराम नाम क्यों दिया है और इसका मतलब क्या होता है?
Image credits: Social Media
Hindi
SRK ने क्या बताई अबराम नाम रखने की वजह?
शाहरुख़ खान ने कहा था, "पहली बात तो यह कि इस्लाम में हजरत इब्राहिम को अब्राहम नाम से भी जाना जाता है और इसी तरह बाइबिल में और ज्यूइश में भी यह अब्राम होता है।"
Image credits: Social Media
Hindi
क्यों शाहरुख़ ने बेटे का नाम अबराम रखा?
बकौल शाहरुख़, "मैंने सोचा कि चूंकि मेरी पत्नी हिंदू है और मैं मुस्लिम हूं तो हम चाहते थे कि हमारे बच्चे अपने घर में सेकुलरिज्म के मतलब को महसूस करें।"
Image credits: Social Media
Hindi
अबराम के नाम पर छिड़ गया था विवाद
शाहरुख़ ने आगे कहा था, "कई लोगों को यह पसंद नहीं आया और यह विवाद का विषय बन गया। लेकिन मेरा मानना है कि हमारे घर में हमारे देश की तरह सेकुलरिज्म है।"
Image credits: Social Media
Hindi
कब हुआ था अबराम खान का जन्म?
शाहरुख़ ने 1991 में गौरी छिबर से शादी की। 1997 में उनके बेटे आर्यन और 2000 में बेटी सुहाना का जन्म हुआ। 2013 में उनके बेटे अबराम का जन्म सेरेगेसी से हुआ।