Hindi

250 रेप सीन देने वाला विलेन, जो ना चाहकर भी पर्दे पर करता था गंदा काम!

Hindi

प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड का सबसे खूंखार विलेन

अगर कोई पूछे कि बॉलीवुड में सबसे खूंखार विलेन कौन रहा है तो यकीन मानिए ज्यादातर की जुबान पर प्रेम चोपड़ा का नाम होगा। वे प्रेम चोपड़ा अब 89 साल के हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पर्दे पर सबसे ज्यादा रेप सीन देने वाला विलेन?

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेम चोपड़ा पर्दे पर सबसे ज्यादा रेप करने वाले विलेन हैं। बताया जाता है कि उन्होंने 380+ फिल्मों में काम किया और इनमें से करीब 250 में वे रेप करते दिखे।

Image credits: Social Media
Hindi

असल लाइफ में हिंसा और सेक्स के खिलाफ प्रेम चोपड़ा

असल लाइफ में प्रेम चोपड़ा बॉक्स ऑफिस हिंसा, सेक्स को बढ़ावा देने के खिलाफ हैं। उन्होंने यह दावा अपनी बायोग्राफी 'प्रेम नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा' में किया है, जो रकिता नंदा ने लिखी है।

Image credits: Social Media
Hindi

गंदा काम करना पसंद नहीं करते प्रेम चोपड़ा

प्रेम चोपड़ा ने अपनी किताब में लिखा है, "क्या आपको लगता है कि मैं यह सब गंदा काम करना पसंद करता हूं? नहीं, मैं बिलकुल पसंद नहीं करता।"

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेम चोपड़ा बॉक्स ऑफिस पर सेक्स और हिंसा के महिमामंडन के खिलाफ

बकौल प्रेम, "हिंसा और सेक्स आज के दौर के फेज हो सकते हैं, लेकिन मैं बॉक्स ऑफिस पर हिंसा और सेक्स के महिमामंडन के खिलाफ हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

सरकार ने हिंसा और रेप सीन कम करने के लिए कहा था

प्रेम लिखते हैं, "1970 के दशक के मध्य तक सरकार ने निर्माताओं को हिंसा और रेप सीन कम करने को कहा था। जो फ़िल्में फ्लोर पर थीं, उन्हें भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन को मानना पड़ा था।"

Image credits: Social Media
Hindi

पिछली बार शोटाइम में दिखे थे प्रेम चोपड़ा

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रेम चोपड़ा को पिछली बार वेब सीरीज 'शोटाइम' (2023) में देखा गया था। हालांकि, यह उनका गेस्ट अपीयरेंस था।

Image credits: Social Media

अक्षय कुमार की बेटी के 2 सरनेम क्यों? आखिर क्या होता है नितारा का मतलब

शाहरुख़ खान ने बेटे का नाम अबराम क्यों रखा, क्या होता है इसका मतलब?

वह रेप सीन, जिसमें एक्टर 'जानवर' बन गया था

22+ रेप सीन करने वाला एक्टर, विलेन बनने हीरो के रोल को मारी थी लात!