उर्मिला मातोंडकर शादी के 8 साल बाद पति मोहसिन अख्तर से तलाक ले रहीं हैं। हालांकि, इस तलाक की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।
उर्मिला मातोंडकर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड की थी। उन्होंने 1977 में आई फिल्म करम से डेब्यू किया था। फिर वे मासूम फिल्म में नजर आईं।
1991 में आई सनी देओल की फिल्म नरसिम्हा में उर्मिला मातोंडकर ने सेकंड लीड रोल प्ले किया था फिल्म हिट रही और उर्मिला को पहचान मिली।
1995 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला ने उर्मिला मातोंडकर को स्टार बना दिया। रंगीला के बाद उर्मिला को फिल्मों के ढेरों ऑफर मिलने लगे।
फिल्म रंगीला की शूटिंग के दौरान उर्मिला मातोंडकर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का अफेयर शुरू हो गया था। इसके बाद उर्मिला ने सिर्फ वर्मा की फिल्में करने का फैसला।
राम गोपाल वर्मा के प्यार में पागल उर्मिला मातोंडकर ने करियर में 1 गलत फैसला लेकर सबकुछ बर्बाद कर दिया। वे सिर्फ वर्मा की फिल्में करने लगी तो बाकी डायरेक्टर्स उनसे नाराज हो गए।
राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर ने एक साथ 13 फिल्में की, इनमें से ज्यादातर फ्लॉप हुई। फिर वर्मा ने उर्मिला के साथ काम करना बंद कर दिया।
राम गोपाल वर्मा का साथ छूटा तो उर्मिला मातोंडकर को कोई अपनी फिल्मों में लेने को तैयार नहीं हुआ। इस तरह उनका करियर खत्म हो गया। वे 2008 में आखिर बार फिल्म ईएमआई से नजर आईं थीं।
रंगीला से रातोंरात स्टार बनी उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर के पीक पर उन्हें हीरो से ज्यादा फीस मिलती थी।