Hindi

बॉलीवुड का वो विलेन जो हीरो पर पड़ा भारी, ऐसे कहलाया इंडस्ट्री का लॉयन

Hindi

अजीत बॉलीवुड में हीरो बनने आए थे, पर किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया।

Image credits: instagram
Hindi

अजीत फिल्मों में हीरो बनने अपनी किताबें बेचकर घर से भागकर मुंबई आए थे।

Image credits: instagram
Hindi

मुंबई आकर अजीत को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। वे सीमेंट के पाइप में सोए।

Image credits: instagram
Hindi

1940 में अजीत को छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनकी फिल्में नहीं चली।

Image credits: instagram
Hindi

हीरो बन फ्लॉप हुए अजीत विलेन बने और उनकी पहली फिल्म सूरज हिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

सूरज मूवी में विनेल बन छा गए अजीत और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी।

Image credits: instagram
Hindi

अजीत अपनी स्टाइल और डायलॉग्स डिलीवरी के कारण हीरो पर भारी पड़े।

Image credits: instagram
Hindi

जंजीर के बाद तो अजीत ऐसे छाए कि उनका कोई मुकाबला नहीं कर पाया।

Image credits: instagram
Hindi

अजीत ने 200 फिल्में की, कालीचरण के बाद उन्हें लॉयन के नाम पहचान मिली।

Image credits: insagram

नवरात्रि पर इस एक्ट्रेस ने आलता लगे नंगे पैर से किया रैंप वॉक

सोनम कपूर से लेकर स्वरा भास्कर तक,ये एक्ट्रेस जता चुकी हमास से हमदर्दी

यह होगी शाहरुख़ खान की 'डंकी' की कहानी! पहले पोस्टर ने खोल दी पोल

दुर्गा पांडाल में लड़खड़ाकर गिरीं काजोल, वायरल हुआ वीडियो