गाज़ा पर इजराइल के हमले जारी है। सैकड़ों लोग मारे गए हैं। वहीं लाखों लोग बेघर हो गए हैं। बॉलीवुड एक्टर्स ने इस युद्ध पर गहरी चिंता जताई है।
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने गाज़ा की आधी आबादी को बच्चा बताते हुए अपनी चिंताएं ज़ाहिर की थी। उन्होंने बच्चों के प्रति नैतिक जिम्मेदारी की भी बात कही थी।
स्वरा भी गाज़ा के आतंकियों का सपोर्ट कर चुकी है,उन्होंने कहा था कि लोगों को तब शॉक नहीं लगा जब इजराइल ने गाजा के घर तबाह किए थे, ऐसे लोग इजराइल हमले पर शोक जताकर पाखंड कर रहे हैं।
गौहर खान ने फिलिस्तीन पर सदियों से हो रहे अत्याचार पर बात करते हुए कहा था कि पूरी दुनिया ये सब आंख मूंद कर देख रही है।
जीनत अमान ने फिलिस्तीन पर हमले के बाद कहा कि यहां से विचलित करे वाली तस्वीरें आ रही हैं। मासूमों की जान बचाना जरुरी है । युद्ध रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों का सपोर्ट करना है।
कंगना रनौत ने इजराइल में आंतकी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि यहां हुए वीभत्स हमले ने उन्हें चौंका दिया है। इजराइली महिलाओं और बच्चों को देखकर उनका दिल दहल गया है।
अक्षय कुमार ने आतंकवाद की आलोचनाक करते हुए कहा कि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियां चलाना गलत है। जो भी हो रहा है वो सही नहीं है। उन्होंने जल्द सबकुछ सामान्य हो जाने की बात कही है।
वहीं अक्षय कुमार ने युद्ध में मारे गए लोगों के प्रति अपना संवेदनाएं जताई थी । उन्होंने वार में बच्चों- महिलाओं की हत्या की निंदा की थी।