Hindi

दुर्गा पूजा में दिखना है खूबसूरत, तो रीक्रिएट करें काजोल के लुक्स

Hindi

पिंक साड़ी

इसमें काजोल ने पिंक साड़ी पहन रखी है। काजोल का यह लुक फेस्टिव वाइब दे रहा है। इसे आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

येलो साड़ी

काजोल का यह लुक इस दुर्गा पूजा के लिए पर्फेक्ट च्वाइस है। अगर आपने ऐसा कुछ ट्रई किया, तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ग्रीन साड़ी

काजोल ने ब्लू शिफॉन की साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने चोकर जूलरी और न्यूड मेकअप कैरी किया है, जिसमें वो काफी स्टनिंग लग रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी

काजोल ने इसमें रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी पहन रखी है। इसमें डोंगरे का सिग्नेचर गोटा पट्टी बॉर्डर है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पीच साड़ी

यह पीच साड़ी यंग गर्ल के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें सब आपकी खूब तारीफ करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्डन साड़ी

काजोल इसमें गोल्डन सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं। अगर आप इस लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो इसे अपनी नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइट पिंक साड़ी

यह साड़ी दिखने के साथ-साथ अपने कंफर्ट का भी ध्यान रखेगी। वहीं यह साड़ी बजट फ्रेंडली भी है।

Image credits: Social Media

Ganapath की धीमी शुरुआत, फिर भी साल की इन 10 चर्चित फिल्मों पर भारी

बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई 'गणपत', पहले दिन कमाए बस इतने

Aamir Khan की मुंबई छोड़ने की प्लानिंग ! चौंकाने वाली वजह आई सामने

10 साल में बिग बी ने दीं सिर्फ 3 HIT, 4 फ्लॉप 10 CR भी ना कमा सकीं