3 मूवी, 535 CR का दांव, 2024 में अक्षय कुमार ने लगाया इतने CR का घाटा!
Hindi

3 मूवी, 535 CR का दांव, 2024 में अक्षय कुमार ने लगाया इतने CR का घाटा!

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो रहे अक्षय कुमार
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो रहे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर लगातार डिजास्टर साबित हो रहे हैं। उनकी फ़िल्में बजट की आधी रकम तक रिकवर नहीं कर पा रही हैं। उन पर दांव लगाना मेकर्स को घाटे का सौदा साबित हो रहा है।

Image credits: Social Media
2024 में अक्षय कुमार पर लगा था 500 करोड़+ का दांव
Hindi

2024 में अक्षय कुमार पर लगा था 500 करोड़+ का दांव

बतौर लीड हीरो अक्षय की 3 फ़िल्में 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' इस साल रिलीज हो चुकी हैं। कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इन फिल्मों का साझा बजट 535 करोड़ रुपए था।

Image credits: Social Media
कितने में बनी थी अक्षय कुमार की कौन-सी फिल्म?
Hindi

कितने में बनी थी अक्षय कुमार की कौन-सी फिल्म?

इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, इस साल रिलीज हुई अक्षय की फिल्मों 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' का बजट क्रमशः 350 करोड़, 85 करोड़ और 100 करोड़ रुपए था।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाईं तीनों फ़िल्में

रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' नेट 66 करोड़, 'सरफिरा' नेट 24.30 करोड़ और 'खेल खेल में' नेट 40.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कितने घाटे में रहीं अक्षय कुमार की फ़िल्में

2024 में अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' को 284 करोड़ का, 'सरफिरा' को 60.7 करोड़ का और 'खेल खेल में' को 59.62 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बजट का सिर्फ 24.4% ही रिकवर कर पाईं अक्षय कुमार की फ़िल्में

इस साल अक्षय कुमार की तीनों फिल्मों ने मिलकर 130.62 करोड़ रुपए कमाए हैं और यह रिकवरी इन फिल्मों के सामूहिक बजट (535 करोड़) के मुकाबले महज 24.4% ही है।

Image credits: Social Media

बिहार के MLA की हीरोइन बेटी: अदाएं कातिलाना, पर एक्टिंग में ZERO

फिल्मों से क्यों गायब हो रहा दुप्पटा, इसने ही हिट कराई थी ये 10 मूवी

कार्तिक आर्यन की 7 Ex-GF, कोई रॉयल फैमिली से तो कोई सुपरस्टार की बहन

सबसे बकवास 10 बॉलीवुड फिल्में, 5 में थे TOP क्लास STARS फिर भी हुई ढेर