अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर लगातार डिजास्टर साबित हो रहे हैं। उनकी फ़िल्में बजट की आधी रकम तक रिकवर नहीं कर पा रही हैं। उन पर दांव लगाना मेकर्स को घाटे का सौदा साबित हो रहा है।
बतौर लीड हीरो अक्षय की 3 फ़िल्में 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' इस साल रिलीज हो चुकी हैं। कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इन फिल्मों का साझा बजट 535 करोड़ रुपए था।
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, इस साल रिलीज हुई अक्षय की फिल्मों 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' का बजट क्रमशः 350 करोड़, 85 करोड़ और 100 करोड़ रुपए था।
रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' नेट 66 करोड़, 'सरफिरा' नेट 24.30 करोड़ और 'खेल खेल में' नेट 40.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई हैं।
2024 में अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' को 284 करोड़ का, 'सरफिरा' को 60.7 करोड़ का और 'खेल खेल में' को 59.62 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा है।
इस साल अक्षय कुमार की तीनों फिल्मों ने मिलकर 130.62 करोड़ रुपए कमाए हैं और यह रिकवरी इन फिल्मों के सामूहिक बजट (535 करोड़) के मुकाबले महज 24.4% ही है।