Hindi

फिल्मों से क्यों गायब हो रहा दुप्पटा, इसने ही हिट कराई थी ये 10 मूवी

Hindi

चुनरिया ने फिल्मों को दिलाई सक्सेस

बॉलीवुड फिल्मों में दुप्पटा या चुनरिया बेहद फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। इस पर कई सुपरिहट गानों की रचना की गई, जो आज भी सुने जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हवा में उड़ता जाए मोरा लाल दुपट्टा मलमल का ( बरसात , 1949)

साल 1949 में रिलीज हुई मूवी बरसात का सॉन्ग हवा में उड़ता जाए मोरा लाल दुपट्टा मलमल को लता मंगेशकर ने आवाज दी थी। इस गाने को देखने के लिए लोग कई बार मूवी देखने पहुंच जाते थे।

Image credits: social media
Hindi

इन्हीं लोगों ने ले लिया दुपट्टा मेरा ( पाकीज़ा , 1972)

मीना कुमारी, धर्मेंद्र स्टारर पाकीज़ा स्टारर पाकीज़ा को कल्ट क्लासिक मूवी माना जाता है। इसका गाना इन्हीं लोगों ने ले लिया दुपट्टा मेरा, 52 सालों के बाद भी आज भी उतना ही फ्रेश है।

Image credits: social media
Hindi

लागा चुनरी में दाग ( दिल ही तो है , 1963)

साहिर लुधियानवी के लिखा इस गाने ने राज कपूर की मूवी को सुपरहिट बना दिया था। मन्ना डे की आवाज और रोशन के संगीत ने इस गाने में चार चांद लगा दिए थे।

Image credits: social media
Hindi

चुनरी संभाल गोरी उड़ी चली जाए रे ( बहारों के सपने , 1967)

राजेश खन्ना, आशा पारेख स्टारर बहारों के सपने मूवी का हिट सॉन्ग चुनरी संभाल गोरी उड़ी चली जाए रे को मन्नाडे और लता ने अपनी आवाजें दी थी। ये गाना आज भी बेहद पसंद किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लाल दुप्पटा मलमल का

फिल्म ही नहीं दुप्पटा तो प्रायवेट एल्बम में भी सुपरहिट रहा है। साल 1989 में रिलीज‘लाल दुपट्टा मलमल का’ के सभी 10 गाने सुपरहिट हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

चुनरी- चुनरी बीवी नंबर 1

समीर के लिखे चुनरी- चुनरी गाने को अनु मलिक ने संगीत दिया था। अभिजीत और अनुराधा श्रीराम की आवाज वाले इस गीत पर सलमान खान-सुष्मिता सेन ने खूब अदाएं दिखाई थी।

Image credits: social media
Hindi

प्यार किया तो डरना क्या ( 1998 )

सलमान खान और काजोल पर फिल्माया गया ओढ़ ली चुनरिया चार्ट बस्टर में टॉप पर रहा था। इसने गाने ने फिल्म की सक्सेस में अपना योगदान दिया था। 

Image credits: social media
Hindi

सरकी जो सर से वो धीरे-धीरे

Kumar Sanu और Alka Yagnik के गाए सरकी जो सर से वो धीरे-धीरे गाना सुपरहिट रहा था। सलमान खान और रानी मुखर्जी की अदाओं को खूब पसंद किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

माई तेरी चूनरिया लहराई

चुनिरया पर सबसे लेटेस्ट हिट सॉन्ग अरजीत सिंह का गाया गाना, माई तेरी चूनरिया लहराई (Mayi Teri Chunariya Lehrayi ) है। मयूर पुरी ने इस गीत को लिखा. संगीत सचिन जिगर ने दिया था।

Image credits: social media

कार्तिक आर्यन की 7 Ex-GF, कोई रॉयल फैमिली से तो कोई सुपरस्टार की बहन

सबसे बकवास 10 बॉलीवुड फिल्में, 5 में थे TOP क्लास STARS फिर भी हुई ढेर

रवीना-माधुरी नहीं, यह है 1000 करोड़ी मूवी देने वाली 90sकी इकलौती हसीना

वो एक गाना, जिसमें थीं 14 अभिनेत्रियां, फिल्म हो गई थी सुपरहिट