वो एक गाना, जिसमें थीं 14 अभिनेत्रियां, फिल्म हो गई थी सुपरहिट
Bollywood Nov 22 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
कॉमेडी फिल्म लोगों को आई थी पसंद
अक्षय कुमार की फिल्म 'हे बेबी' 24 अगस्त 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस तगड़ी कमाई भी की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
1 गाने में 14 हीरोइन आई थीं नजर
इस फिल्म के सॉन्ग्स सुपरहिट हुए थे। वहीं खास बात यह है कि इसके टाइटल सॉन्ग में एक दो या नहीं बल्कि 14 एक्ट्रेसेस नजर आई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह थीं वो एक्ट्रेसेस
'हे बेबी' के टाइटल ट्रैक में मलाइका, सेलिना जेटली, मिनिषा लांबा, अमृता राव, तारा शर्मा, नेहा धूपिया, दीया मिर्जा, अमीषा पटेल, कोइना मित्रा, रिया सेन, अमृता अरोड़ा,शमिता शेट्टी थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
'हे बेबी' ने कमाए थे इतने करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 करोड़ रुपए में बनी फिल्म 'हे बेबी' ने 83.90 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं यह उस साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक बनी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी फिल्म
आपको बता दें यह फिल्म पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन फिर डेट्स के कारण उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था, लेकिन फिर वो फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए।
Image credits: Social Media
Hindi
रितेश-विद्या को ऐसे मिली थी फिल्म
वहीं रितेश देशमुख का रोल सैफ अली खान को और विद्या बालन का रोल रानी मुखर्जी को ऑफर किया गया था, लेकिन बात नहीं बन पाई और फिर इसे रितेश और विद्या ने निभाया।