Hindi

सबसे हिट टाइटल, 74 सालों से जलवा बरकरार,इन मूवी ने लूट लिया BOX OFFICE

Hindi

बॉलीवुड के लिए लकी हैं कुछ टाइटल

बॉलीवुड में कुछ टाइटल सुपरहिट हैं, जब- जब इन्हें लेकर कोई फिल्म बनी तो वो सुपरहिट हो गईं। वहीं लॉंग टाइटल वाले शीर्षक के लिए भी ये नाम काम कर गया। 

Image credits: social media
Hindi

एक ही टाइटल पर बनी चार फिल्में

यहां हम आपको ऐसे ही एक टाइटल के बारे में बता रहे हैं, जिसे लेकर बॉलीवुड में 4 फिल्में बनी हर बार ये शीर्षक सुपरहिट रहा ।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म मेकर का फेवरेट है आंखे टाइटल

जिस टाइटल की हम बात कर रहे हैं, वो है “आंखें”, जी हां ये शीर्षक कई सारी टॉपिक पर फिट बैठता है, बॉर्डर पर तैनात सिपाही से लेकर पॉलिटिक्स की उलझन तक ये काम कर जाता है।

Image credits: social media
Hindi

आंखें ( 1950)

साल 1947 में देश आजाद हुआ, इसके बाद 1950 में उस समय के टॉप एक्टर भारत भूषण के लीड रोल वाली फिल्म आई थी आखें, जो हिट साबित हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

आखें ( 1968 )

अमिताभ बच्चन के पहले धर्मेंद्र सुपरस्टार थे, साल 1968 में उनके लीड रोल वाली एक्शन मूवी आंखें तो सुपर-डुपर हिट हुई थी। 

Image credits: social media
Hindi

आँखें ( 1993)

बॉलीवुड में 90 के दौर कभी भुलाया नहीं जा सकता है, इस इरा में खूब रोमांटिक,कॉमेडी फिल्में आईं, गोविंदा और चंकी पांडे की आंखें ने तो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था।

Image credits: social media
Hindi

आंखें ( 2002 )

बैंक कर्मचारी द्वारा अंधे लोगों की गैंग बनाकर बैंक में डकैती के प्लॉट पर बेस्ड इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल ने लीड रोल किए थे। ये मूवी भी सुपरहिट रही थी।

Image credits: social media

वो 1 लकी टाइटल, जिसपर बनीं 8 बॉलीवुड फिल्में-सभी ने किया धमाका

फिर रिलीज हुई 'करण अर्जुन', फिल्म के ये 5 एक्टर अब दुनिया में नहीं!

बॉलीवुड की 10 सबसे महंगी शादियां, 4 का खर्च स्त्री 2 के बजट से ज्यादा!

Bollywood की वो दबंग लेडी, जिसने दिखाई थी सलमान खान को उनकी औकात