रवीना-माधुरी नहीं, यह है 1000 करोड़ी मूवी देने वाली 90sकी इकलौती हसीना
Bollywood Nov 22 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
1986 में की थी करियर की शुरुआत
बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने 1986 में तेलुगु फिल्म 'भले मिथरुलु' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
राम्या कृष्णन 'बाहुबली' में आई थीं नजर
राम्या कृष्णन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं वो 'बाहुबली' में भी नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने प्रभास की मां शिवगामी का किरदार निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
राम्या ने बनाया यह रिकॉर्ड
राम्या कृष्णन की 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई और ऐसे वो 90 के दशक की पहली 1000 करोड़ रुपए की फिल्म देने वाली एक्ट्रेस भी बन गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
राम्या को इस किरदार के लिए मिली थी खूब तारीफ
'बाहुबली' में अपने किरदार के लिए राम्या को खूब तारीफ मिली थी। राम्या ने 45 साल की उम्र में इस रोल को करके साबित कर दिया था कि उनका कोई तोड़ नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
राम्या ने इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
बता दें राम्या ने यश चोपड़ा की फिल्म 'परम्परा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
राम्या ने संजय दत्त के साथ इस हिट फिल्म में किया था काम
वहीं राम्या ने साल 1993 में संजय दत्त के साथ फिल्म 'खलनायक' से सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। इसका सॉन्ग 'नायक नहीं..खलनायक हूं मैं' काफी पॉपुलर हुआ था।