बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने 1986 में तेलुगु फिल्म 'भले मिथरुलु' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
राम्या कृष्णन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं वो 'बाहुबली' में भी नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने प्रभास की मां शिवगामी का किरदार निभाया था।
राम्या कृष्णन की 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई और ऐसे वो 90 के दशक की पहली 1000 करोड़ रुपए की फिल्म देने वाली एक्ट्रेस भी बन गईं।
'बाहुबली' में अपने किरदार के लिए राम्या को खूब तारीफ मिली थी। राम्या ने 45 साल की उम्र में इस रोल को करके साबित कर दिया था कि उनका कोई तोड़ नहीं है।
बता दें राम्या ने यश चोपड़ा की फिल्म 'परम्परा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था।
वहीं राम्या ने साल 1993 में संजय दत्त के साथ फिल्म 'खलनायक' से सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। इसका सॉन्ग 'नायक नहीं..खलनायक हूं मैं' काफी पॉपुलर हुआ था।