Hindi

Republic Day पर 10 साल में ये 20 फ़िल्में आईं, 12 फ्लॉप, 7 महाडिजास्टर

Hindi

2023 में दो फ़िल्में आईं

शाहरुख़ खान स्टारर ब्लॉकबस्टर 'पठान' आई, जिसने नेट 543.05 करोड़ रुपए कमाए। वहीं डिजास्टर 'गांधी गोडसे एक युद्ध' भी रिलीज हुई, जिसकी कमाई 2.40 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Social Media
Hindi

2021 में एक फिल्म रिलीज हुई

2022 में में गणतंत्र दिवस पर कोई नहीं आई। लेकिन इसके पहले वाले साल यानी 2021 में डिजास्टर 'मैडम चीफ मिनिस्टर' रिलीज हुई थी, जिसने महज 36 लाख़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2020 में आईं तीन फ़िल्में

वरुण धवन की फ्लॉप 'स्ट्रीट डांसर 3D' 68.28 करोड़ और कंगना रनौत की फ्लॉप 'पंगा ने 28.92 करोड़ कमाए। एक अन्य फिल्म 'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' 30 हजार कमाकर डिजास्टर रही।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लॉप के नाम रहा 2019 गणतंत्र दिवस

कंगना रनौत की एवरेज मणिकर्णिका( 92.19 CR) नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फ्लॉप ठाकरे( 18.19 CR) के साथ डिजास्टर प्यार किस्मत ऑर जयपुर जंकशन (40K), मनसुख चतुर्वेदी की आत्मकथा (10K) भी आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

2018 में दो फ़िल्में रिलीज हुईं

दीपिका पादुकोण स्टारर ब्लॉकबस्टर 'पद्मावत' ने 303.15 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ एक अन्य फिल्म 'एक्सपायरी डेट' भी आई थी, जो 50 हजार कमाकर डिजास्टर रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2017 में आईं दो फ़िल्में, दोनों 100 करोड़ पार

शाहरुख़ खान की सेमी हिट 'रईस' और ऋतिक रोशन की सेमी हिट 'काबिल' ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः 137.51 करोड़ और 103.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

2016 में एक हिट, एक फ्लॉप, एक डिजास्टर

अक्षय कुमार की हिट 'एयरलिफ्ट' ने 128.1 करोड़ कमाए थे। तुषार कपूर की फ्लॉप 'क्या कूल हैं हम 3' 30.25 करोड़ पर सिमटी। एक अन्य डिजास्टर 'जुगनी' 11 लाख रुपए कमाई पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में एक सेमी हिट, एक फ्लॉप आई

अक्षय कुमार की सेमी हिट 'बेबी' ने 95.56 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, राजकुमार राव और सोनम कपूर स्टारर फ्लॉप 'डॉली की डोली' 19.26 करोड़ पर सिमट गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 में एक फिल्म आई, सेमी हिट रही

सलमान खान स्टारर 'जय हो' ने 116 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी।

Image Credits: Social Media