90 के दशक में वैसे तो कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन एक ऐसी हीरोइन थी, जो उस वक 18 साल की होने के बावजूद सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी थी।
इस हीरोइन का नाम है दिव्या भारती। वे तब 9वीं क्लास में थीं, जब प्रोड्यूसर नंदू तोलानी ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया था। लेकिन वे इस फिल्म से डेब्यू नहीं कर पाईं।
दिव्या भारती का 1988 में गुनाहों के देवता से डेब्यू नहीं हो पाया। कीर्ति कुमार ने उन्हें गोविंदा के अपोजिट 'राधा का संगम' में लेना चाहा, लेकिन जूही चावला ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।
दिव्या भारती ने 1990 में वेंकटेश के अपोजिट तेलुगु फिल्म 'बबली राजा' से डेब्यू किया। यह फिल्म हिट रही और इसके बाद हिट 'Nila Pennae' से उनका तमिल डेब्यू हुआ।
दिव्या भारती ने 1992 में फिल्म 'विश्वात्मा' से बॉलीवुड में कदम रखा। यह फिल्म हिट हुई और फिर उन्होंने 'शोला और शबनम', 'दीवाना' और 'बलवान' जैसी हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी।
दिव्या भारती के अपोजिट शाहरुख़ खान और सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। सफलता का शिखर चूम रहीं दिव्या भारती उस वक्त हर फिल्म के लिए 50 लाख रुपए चार्ज करती थीं।
1993 की शुरुआत में दिव्या भारती की हिट फिल्म क्षत्रिय रिलीज हुई, जो उनके जिंदा रहते उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई। अप्रैल 1993 में 5 मंजिला अपार्टमेंट से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई।
जिस वक्त दिव्या भारती की मौत हुई, तब वे 14 फिल्मों में काम कर रही थीं। इनमें से दो 1993 में रिलीज हुईं और बाकी 12 फिल्मों में उन्हें दूसरी एक्ट्रेसेस से रिप्लेस किया गया।
लाडला में श्रीदेवी, मोहरा, दिलवाले में रवीना टंडन, हलचल में काजोल, विजयपथ में तब्बू, कर्तव्य में जूही चावला, धनवान में करिश्मा कपूर ने दिव्या भारती को रिप्लेस किया।
दिव्या भारती ने 3 साल के करियर में 21 फिल्मों में काम किया था और इनमें से आधी से ज्यादा हिट रही थीं। उनकी आखिरी फिल्म 'शतरंज' उनकी मौत के 8 महीने बाद रिलीज हुई थी।