Bollywood

3 साल, 21 फ़िल्में, 19 की उम्र में मौत, कौन थी देश की सबसे महंगी हीरोइन

Image credits: Social Media

90 के दशक की सबसे महंगी एक्ट्रेस

90 के दशक में वैसे तो कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन एक ऐसी हीरोइन थी, जो उस वक 18 साल की होने के बावजूद सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी थी।

Image credits: Social Media

आखिर कौन थी यह पॉपुलर हीरोइन?

इस हीरोइन का नाम है दिव्या भारती। वे तब 9वीं क्लास में थीं, जब प्रोड्यूसर नंदू तोलानी ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया था। लेकिन वे इस फिल्म से डेब्यू नहीं कर पाईं।

Image credits: Social Media

गोविंदा के अपोजिट भी नहीं हो सका दिव्या भारती का डेब्यू

दिव्या भारती का 1988 में गुनाहों के देवता से डेब्यू नहीं हो पाया। कीर्ति कुमार ने उन्हें गोविंदा के अपोजिट 'राधा का संगम' में लेना चाहा, लेकिन जूही चावला ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।

Image credits: Social Media

1990 में तेलुगु में आई दिव्या भारती की पहली फिल्म

दिव्या भारती ने 1990 में वेंकटेश के अपोजिट तेलुगु फिल्म 'बबली राजा' से डेब्यू किया। यह फिल्म हिट रही और इसके बाद हिट 'Nila Pennae' से उनका तमिल डेब्यू हुआ।

Image credits: Social Media

1992 में दिव्या भारती की पहली हिंदी फिल्म आई

दिव्या भारती ने 1992 में फिल्म 'विश्वात्मा' से बॉलीवुड में कदम रखा। यह फिल्म हिट हुई और फिर उन्होंने 'शोला और शबनम', 'दीवाना' और 'बलवान' जैसी हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी।

Image credits: Social Media

इतनी हुआ करती थीं दिव्या भारती की फिल्मों की फीस

दिव्या भारती के अपोजिट शाहरुख़ खान और सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। सफलता का शिखर चूम रहीं दिव्या भारती उस वक्त हर फिल्म के लिए 50 लाख रुपए चार्ज करती थीं।

Image credits: Social Media

1993 में दिव्या भारती दुनिया को अलविदा कह गईं

1993 की शुरुआत में दिव्या भारती की हिट फिल्म क्षत्रिय रिलीज हुई, जो उनके जिंदा रहते उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई। अप्रैल 1993 में 5 मंजिला अपार्टमेंट से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई।

Image credits: Social Media

मौत के वक्त 14 फिल्मों में काम कर रही थीं दिव्या भारती

जिस वक्त दिव्या भारती की मौत हुई, तब वे 14 फिल्मों में काम कर रही थीं। इनमें से दो 1993 में रिलीज हुईं और बाकी 12 फिल्मों में उन्हें दूसरी एक्ट्रेसेस से रिप्लेस किया गया।

Image credits: Social Media

इन फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेसेस ने ली दिव्या भारती की जगह

लाडला में श्रीदेवी, मोहरा, दिलवाले में रवीना टंडन, हलचल में काजोल, विजयपथ में तब्बू, कर्तव्य में जूही चावला, धनवान में करिश्मा कपूर ने दिव्या भारती को रिप्लेस किया।

Image credits: Social Media

दिव्या भारती ने कुल 21 फिल्मों में किया था काम

दिव्या भारती ने 3 साल के करियर में 21 फिल्मों में काम किया था और इनमें से आधी से ज्यादा हिट रही थीं। उनकी आखिरी फिल्म 'शतरंज' उनकी मौत के 8 महीने बाद रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media