पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' 20 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, इसका जादू लोगों पर नहीं चल पाया है।
मैं अटल हूं की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन कुछ खास कमाई नहीं की है।
जहां फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों तक करोड़ों में कमाई की, वहीं अब फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमटकर रह गया है। फिल्म ने पांचवें दिन 43 लाख रुपए ही कमाए हैं।
मैं अटल हूं ने पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 2.1 करोड़, तीसरे दिन 1.54 करोड़ और चौथे दिन 70 लाख की कमाई की। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.78 करोड़ हो गया है।
हालांकि, हर कोई फिल्म देखने के बाद इसमें पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने इस रोल में जान डाल दी है।
मैं अटल हूं में उनके राजनीतिक करियर और देश के लिए किए योगदान को दिखाया गया है। इसके साथ इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दौर में इमरजेंसी जैसी घटनाओं को भी दर्शाया गया है।