Hindi

ऐश्वर्या से बड़ी एक्ट्रेस, तीनों खान के साथ दी हिट, 15 साल से काम नहीं

Hindi

टॉप एक्टर के साथ किया काम

उर्मिला मांतोडकर ने अपने करियर में सभी टॉप एक्टर के साथ काम किया है। अनिल कपूर से लेकर संजय दत्त यहां तक की हिमेश रेशमियां के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है।

Image credits: social media
Hindi

तीनों खान के साथ बनीं लीड एक्ट्रेस

उर्मिला मांतोडकर ने शाहरुख खान के साथ चमत्कार, सलमान खान के साथ जानम समझा करो, आमिर खान के साथ रंगीला मूवी में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था।

Image credits: social media
Hindi

रंगीला ने दिलाई बंपर सक्सेस

रंगीला की सक्सेस के बाद उर्मिला मातोंडकर एक सेक्स सिंबल के रूप में उभरी, उस समय वे हाइस्टपेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती थी ।

Image credits: social media
Hindi

उर्मीला मातोंडकर की चाइल्ड आर्टिस्ट से शुरु किया करियर

उर्मिला मांतोडकर ने मासूम, कलयुग और भावना में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।

Image credits: social media
Hindi

उर्मिला मांतोडकर की डेब्यू फिल्म

साल 1991 में, 16 साल की उम्र में, उन्होंने नरसिम्हा के साथ बतौर एक्ट्रेस अपना करियर शुरु किया था। इसमें सनी देओल और डिंपल कपाड़िया जैसे सीनियर एक्टर थे।

Image credits: social media
Hindi

उर्मिला मांतोडकर की डेब्यू फिल्म

साल 1991 में, 16 साल की उम्र में, उन्होंने नरसिम्हा के साथ बतौर एक्ट्रेस अपना करियर शुरु किया था। इसमें सनी देओल और डिंपल कपाड़िया जैसे सीनियर एक्टर थे।

Image credits: social media
Hindi

उर्मिला मांतोडकर की हिट फिल्में

उर्मिला मांतोडकर ने इंडियन, जुदाई, जंगल और मस्त जैसी हिट फिल्मों के साथ-साथ सत्या और कौन जैसी फिल्मों से तारीफें बटोरी हैं।

Image credits: social media
Hindi

गंभीर कैरेक्टर की तरफ मुड़ी उर्मिला

उर्मिला मांतोडकर ने पिंजर, भूत और एक हसीना थी जैसी फिल्मों में तारीफें बटोरी थी । साल 2000 की सदी के अंत के बाद एक्ट्रेस ने गंभीर किरदार वाली अधिक गंभीर फिल्मों की ओर रुख किया था।

Image credits: social media
Hindi

ऋषि कपूर की कर्ज की रीमेक थी हिमेश रेशमिया की कर्ज

उर्मिला मांतोडकर ने साल 2007 में हिमेश रेशमिया-स्टारर कर्ज साइन की थी। ये मूवी साल 1981 की कल्ट क्लासिक की रीमेक थी।

Image credits: social media
Hindi

उर्मिला मांतोडकर को एक फिल्म ने कर दिया बर्बाद

कर्ज में उर्मिला ने सिमी गरेवाल का विलेन वाला किरदार निभाया था। फिल्म डिजास्टर हो गई थी । क्रिटिक्स ने एक्ट्रेस का जमकर माखौल उड़ाया था ।

Image credits: social media
Hindi

ईएमआई के बाद बस मिले छिटपुट रोल

इम मूवी के बाद फिर उर्मिला मांतोडकर वापसी नहीं कर पाई, बीते 16 सालों से वो किसी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र नहीं आई हैं।

Image credits: social media

ऋतिक रोशन की 9 महाडिजास्टर फ़िल्में, 2 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा पाईं

2024 में इस सुपरस्टार की आ रहीं धांसू फिल्में, SRK, सलमान को देगा झटका

हाथ में पट्टा बांधे दिखे सैफ अली खान, इनको देखते ही कर डाला ऐसा इशारा

कौन है यह शख्स जो चमकाता है हसीनाओं को, हर दिन कमाता है इतनी मोटी रकम