Hindi

कौन है यह शख्स जो चमकाता है हसीनाओं को, हर दिन कमाता है इतनी मोटी रकम

Hindi

कैसे चमकता है हसीनाओं का चेहरा

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का चमकदार चेहरा सभी को दीवाना बनाता है। लेकिन इस चमकदार चेहरे के पीछे किसका हाथ होता है, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है हीरोइनों को चमकाने वाला

बॉलीवुड हीरोइनों के चमकते-दमकते चेहरे के पीछे जिस शख्स का हाथ होता है वह है मिक्की कांट्रेक्टर। मिक्की जानेमाने मेकअप आर्टिस्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हीरोइनों के फेवरेट है मिक्की कांट्रेक्टर

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिक्की कांट्रेक्टर तकरीबन सभी हीरोइनों के फेवरेट मेकअप आर्टिस्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इनका मेकअप करते हैं मिक्की कांट्रेक्टर

मिक्की कांट्रेक्टर काजोल, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर, आलिया भट्ट सहित अन्य का मेकअप करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी फेवरेट हैं मिक्की कांट्रेक्टर

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ही नहीं मिक्की कांट्रेक्टर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के भी फेवरेट है। कई मौकों पर मिक्की कही नीता का मेकअप करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाईएस्ट पैड मेकअप आर्टिस्ट

मिक्की कांट्रेक्टर देश के सबसे महंगे मेकअप आर्टिस्ट है। वे एक दिन में करीब 1 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3 दशक से बॉलीवुड में मिक्की कांट्रेक्टर

मिक्की कांट्रेक्टर लगभग तीन दशक से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। वह हेयरड्रेसर थे लेकिन हेलन ने उन्हें बॉलीवुड लेकर आई।

Image credits: instagram
Hindi

1992 में शुरू किया बॉलीवुड में काम

टोक्यो में हेयरड्रेसर के रूप में काम वाले मिक्की कांट्रेक्टर ने 1992 में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने काजोल का मेकअप किया था।

Image credits: instagram
Hindi

कई फिल्मों में किया मिक्की कांट्रेक्टर ने काम

मिक्की कांट्रेक्टर ने हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, माई नेम इज खान, डॉन, वीरे दी वेडिंग सहित कई फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट का काम किया।

Image credits: instagram

देश की सबसे बड़ी फ्लॉप एक्ट्रेस, 10 साल में 15 डिजास्टर, 115CR नेटवर्थ

FIGHTER से पहले जानें ऋतिक रोशन की किन फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई

Paris में मच्छरदानी लपेटे दिखीं Ananya Panday, उर्फी से हुईं कम्पेयर

ईद पर दिवाली वाला धमाका, 3 बिग Film और आमने-सामने 5 सुपरस्टार्स