Hindi

पेरिस में मच्छरदानी लपेटे दिखीं Ananya Panday, उर्फी से हुईं कम्पेयर

Hindi

राहुल मिश्रा के लिए किया रैंप वॉक

अनन्या पांडे हाल ही में Paris Haute Couture Week में नजर आईं थी। उन्होंने मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैंप वॉक किया था।

Image credits: varindertchawla instagram
Hindi

अनन्या पांडे की ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

अनन्या पांडे के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उनकी ड्रेस के लिए तारीफें कम खिंचाई ज्यादा हो रही है।

Image credits: our own
Hindi

उर्फी जावेद से किया कम्पेयर

सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने लिखा, "अनन्या ने यह ड्रेस पहनी थी, इसलिए यह खास बन गई है... अगर उर्फी ने भी यही ड्रेस पहनी होती, तो क्या होता  ????"

Image credits: varindertchawla instagram
Hindi

ट्रोलर्स ने अनन्या पांडे से वापस मांगी मच्छरदानी

एक दूसरे नेटीजन्स ने कहा, "दीदी अगर ये सब हो जाए तब मच्छर दानी वापस कर देना।"

Image credits: varindertchawla nstaghram
Hindi

फैंस को पसंद नहीं आई अनन्या की नेट ड्रेस

तीसरे शख्स ने कहा, "इस नेट को लेकर कैटवॉक करने में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा होगा । एक अन्य ने कहा, "सिर्फ अजीबोगरीब ड्रेस।"

Image credits: our own
Hindi

अनन्या पांडे की ड्रेस

अनन्या ने सीव ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया था । वह अपने हाथों में एक बटरफ्लाई पेंट की हुई नेट लेकर चली थीं । ऐसा लग रहा है जैसे ये नेट उनकी मिनी ड्रेस से जुड़ी हुई है ।

Image credits: varindertchawla instagram
Hindi

अनन्या पांडे ने शेयर किया था वीडियो

शो से एक वीडियो शेयर करते हुए, अनन्या ने लिखा, “पेरिस कॉउचर वीक में @rahulmishra_7 के लिए वॉकिंग।”

Image credits: varindertchawla nstaghram

ईद पर दिवाली वाला धमाका, 3 बिग Film और आमने-सामने 5 सुपरस्टार्स

ऋतिक रोशन की FIGHTER का बवाल, रिलीज से पहले ही कैसे कमा लिए करोड़ों

सानिया मिर्जा नहीं यह हसीनाएं भी हैं सिंगल मॉम्स, अकेले कर रही परवरिश

रामलला के दर्शन करने नंगे पैर गए जैकी श्रॉफ, सादगी की हो रही खूब तारीफ