ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म Fighter गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
ऋतिक रोशन की फिल्म Fighter की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन के लिए धांसू कमाई भी कर ली है।
Sacnilk.com की सामने आ रही नई रिपोर्ट की मानें तो फिल्म फाइटर ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से लगभग 2.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
खबरों की मानें तो फाइटर ने अबतक पूरे भारत में शुरुआती दिन के लिए 88190 टिकिट बेचे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में सबसे अधिक बिक्री हुई।
ऋतिक रोशन की फिल्म Fighter की रिलीज को तीन दिन बचे हैं। फिल्म जल्द ही अपनी एडवांस बुकिंग के साथ 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म Fighter की एडवांस बुकिंग देखते हुए उन्होंने अनुमान लगाया है ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ का कलेक्शन होगा।
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म फाइटर को करीब 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है। सिद्धार्थ फिल्म के निर्देशक के साथ प्रोड्यूसर भी हैं।
Fighter में ऋतिक रोशन- दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, करन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख लीड रोल में है। फिल्म में विलेन का किरदार ऋषभ साहनी प्ले कर रहे हैं।