देश की सबसे बड़ी फ्लॉप एक्ट्रेस, 10 साल में 15 डिजास्टर, 115CR नेटवर्थ
Bollywood Jan 23 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:our own
Hindi
Sunny Leone की डेब्यू मूवी
सनी लियोन ने 2012 में पूजा भट्ट के डायरेक्शन फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी । ।
Image credits: our own
Hindi
सनी लियोन की दूसरी फिल्म
जिस्म 2 के बाद सनी लियोन फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में नजर आईं थीं। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज परफॉरमेंस दी थी।
Image credits: our own
Hindi
बेबी डॉल गाने ने दिलाई पॉप्युलैरिटी
2014 में आई फिल्म 'Ragini MMS 2' के गाने 'बेबी डॉल मैं सोने दी' ने सनी लियोन को ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी दिलाई है। उन्हें बॉलीवुड की बेबी डॉल भी कहा जाता है।
Image credits: our own
Hindi
सनी लियोन ने दी कई फ्लॉप मूवी
सनी लियोन ने 'रागिनी एमएमएस 2' के बाद बैक-टू-बैक कई फ्लाॉप फिल्में दी हैं।
Image credits: our own
Hindi
10 सालों में 15 डिजास्टर मूवी
पिछले 10 सालों में 15 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी सनी लियोन की पॉप्युलैरिटी और कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
Image credits: sunny leone instagram
Hindi
सनी लियोन की मूवी को मिली तारीफें
सनी लियोनी को हाल ही में मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' में देखा गया था । इसका प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में रखा गया था, फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।
Image credits: our own
Hindi
आयटम सॉन्ग के लिए सनी लियोन की फीस
सनी लियोन एकआइटम सॉन्ग के लिए 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा सनी लियोनी अपने बिजनेस से भी खूब पैसा कमाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
सनी लियोन ने खोला रेस्टारेंट
सनी लियोनी ने हाल ही में नोएडा में अपना पहला रेस्टोरेंट लॉन्च किया है। एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट का नाम Chica Loca है।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी लियोन आज़मा रहीं बिजनेस में हाथ
Chica Loca रेस्टोरेंट के लॉन्च के दौरान सनी लियोन ने पति डेनियल वेबर के साथ मौजूद थीं । उन्होंने कहा था कि वे केवल एंटरटेनर बनकर नहीं रह सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी लियोन की नेटवर्थ
सनी लियोन लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रही हैं। उनकी कुल संपत्ति 115 करोड़ रुपये है।