Hindi

ऋतिक रोशन की 9 महाडिजास्टर फ़िल्में, 2 तो 10 करोड़ भी ना कमा पाईं

Hindi

1. मोहनजी दारो (2016)

तकरीबन 138 करोड़ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 57.86 करोड़ कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2. गुजारिश (2010)

इस डिजास्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 29.56 करोड़ कमाए थे, जबकि इसका निर्माण लगभग 74 करोड़ रुपए में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

3.काइट्स (2010)

इस फिल्म का निर्माण लगभग 82 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि यह बॉक्स ऑफिस पर 47.84 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4. लक्ष्य (2004)

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23.55 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि इस फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए था।

Image credits: Social Media
Hindi

5. मैं प्रेम की दीवानी हूं (2003)

इस फिल्म का बजट करीब 24 करोड़ रुपए था। जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 17.79 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6. मुझसे दोस्ती करोगे (2002)

बॉक्स ऑफिस पर महज 12.94 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म का निर्माण लगभग 12 करोड़ रुपए में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

7. ना तुम जानो ना हम (2002)

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस 8.14 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी, जबकि इसका निर्माण करीब 14 करोड़ रुपए में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

8. आप मुझे अच्छे लगने लगे (2002)

फिल्म का निर्माण लगभग 11 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 9.58 करोड़ रुपए ही कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

9. यादें (2001)

तकरीबन 20 करोड़ रुपए में बनी यह बॉक्स ऑफिस पर 14.64 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी।

नोट : सभी आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया से साभार लिए गए हैं।

Image credits: Social Media

2024 में इस सुपरस्टार की आ रहीं धांसू फिल्में, SRK, सलमान को देगा झटका

हाथ में पट्टा बांधे दिखे सैफ अली खान, इनको देखते ही कर डाला ऐसा इशारा

कौन है यह शख्स जो चमकाता है हसीनाओं को, हर दिन कमाता है इतनी मोटी रकम

देश की सबसे बड़ी फ्लॉप एक्ट्रेस, 10 साल में 15 डिजास्टर, 115CR नेटवर्थ