अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार सरदार की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
सच्ची घटना पर आधारित 'मिशन रानीगंज' की शुरुआत काफी धीमी हुई है। वहीं इसे देखकर लग रहा है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म का भी बुरा हाल हो सकता है।
120 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने रिलीज के पहले दिन भारत में 2.80 करोड़ रुपए की कमाई की है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' के आंकड़े उम्मीद से काफी कम हैं। फिल्म ने पहले ही दिन मुट्ठी भर कमाई की है।
वहीं 'मिशन रानीगंज' की रिलीज के 2 दिन पहले यानी बुधवार को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की गई। इस वजह से भी अक्षय कुमार की फिल्म को बिल्कुल भी फायदा नहीं हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की 'मिशन रानीगंज' ने तीन नेशनल चैन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ने केवल 2000 टिकट बेचीं।
'मिशन रानीगंज' के जरिए अक्षय कुमार 1989 की कोयला खदान स्टोरी को लेकर आए हैं। इसमें उन्होंने जसवंत सिंह गिल का रोल प्ले किया है, जिसने एक साथ 6 दर्जन से ज्यादा मजदूरों की जान बचाई।