'वेलकम 3', 'हेरा फेरी 3' के लिए अक्षय कुमार ने घटाई फीस, जानिए क्यों?
Bollywood Sep 13 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' में हुई अक्षय कुमार की वापसी
अक्षय कुमार ने सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'वेलकम' और 'हेरा फेरी' में वापसी कर ली है। 'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' का ऐलान भी हो चुका है।
Image credits: Facebook
Hindi
अक्षय कुमार ने 'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' के लिए घटाई फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्मों यानी 'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' के लिए अपनी फीस में कटौती की है। लेकिन वे इस फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदार बन गए हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' से क्यों बाहर हुए थे अक्षय
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जब ऐसी खबर आई कि कार्तिक आर्यन 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर रहे हैं तो वे प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से नाराज हो गए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
फ़िरोज़ नाडियाडवाला संग अक्षय ने ऐसे दूर किए गिले शिकवे
अक्षय ने फ़िरोज़ नाडियाडवाला से मिलकर सारे गिले-शिकवे दूर किए। इतना ही नहीं, प्रोड्यूसर की माली हालत देख उन्होंने यूजुअल फीस लेने की बजाय प्रॉफिट में हिस्सा लेने का फैसला लिया।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्रेंचाइजीज से जियो स्टूडियो के जुड़ने से हुआ निर्माता का फायदा
फ्रेंचाइजीज से जियो स्टूडियो के जुड़ने से फ़िरोज नाडियाडवाला को 3 फायदे हुए। वे कर्ज से उबरे, फ्रेंचाइजी रिवाइव हो गईं और अक्षय कुमार को उनका प्रॉफिट शेयर जियो के द्वारा दिया जाएगा।
Image credits: Facebook
Hindi
जियो स्टूडियो के पास अक्षय कुमार खुद गए थे
रिपोर्ट्स की मानें तो जियो स्टूडियो के पास अक्षय कुमार खुद गए थे। उन्होंने वहां बात की और फ़िरोज़ नाडियाडवाला के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्मों से जुड़ गए।
Image credits: Facebook
Hindi
अगले साल रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'वेलकम 3'
'वेलकम 3' 'वेलकम टू दि जंगल' के नाम से बन रही है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक 'हेरा फेरी 3' की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।