कौन है यह एक्टर, जो हिट फिल्में देने के बाद भी नहीं बन पाया सुपरस्टार?
Bollywood Sep 13 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सेलेब्स ने दी हिट फिल्में
बॉलीवुड में कई सेलेब्स ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन फिर भी उन पर कभी भी सुपरस्टार का लेबल नहीं लगाया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
17 साल की उम्र में पहली बार किया था फिल्मों में काम
रवि कपूर मुंबई में अपने पिता की ज्वेलरी की दुकान में काम करते थे। 17 साल की उम्र में वो एक फिल्म के सेट पर गए, इस दौरान निर्देशक ने उन्हें देखा और ब्रेक दे दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉडी डबल के रूप में नजर आए थे जीतेंद्र
हालांकि, इस फिल्म में रवि को एक्टिंग नहीं करनी थी, बल्कि कुछ सीन और डांस सीन में फिल्म की हिरोइन संध्या के बॉडी डबल के रूप में प्रस्तुत होना था।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स ने दिया स्टेज नेम
उसके 5 साल तक रवि ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिर वी शांताराम ने उन्हें फिल्म 'गीत गाया पत्थरों' से ब्रेक दिया और उनका स्टेज नाम जीतेंद्र रखा।
Image credits: Social Media
Hindi
इतनी फिल्मों में काम कर चुके हैं जीतेन्द्र
जीतेन्द्र ने कुल 209 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 56 हिट रही हैं और 106 फ्लॉप रही हैं। यह संख्या उन कई पुरुषों की हिट संख्या से अधिक है जिन्हें सुपरस्टार का लेबल दिया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुपरस्टार की हिट फिल्में
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 55 हिट दीं, राजेश खन्ना ने 42, सलमान खान ने 37, शाहरुख खान ने 33 और दिलीप कुमार की 31 हिट फिल्में दीं।
Image credits: Social Media
Hindi
जीतेंद्र को क्यों नहीं लगा सुपरस्टार का लेबल
फिर भी, जीतेंद्र को कभी भी सुपरस्टार का लेबल नहीं दिया गया क्योंकि उनकी कोई भी हिट इंडस्ट्री में टॉपर नहीं थी।