बॉलीवुड में कई सेलेब्स ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन फिर भी उन पर कभी भी सुपरस्टार का लेबल नहीं लगाया गया है।
रवि कपूर मुंबई में अपने पिता की ज्वेलरी की दुकान में काम करते थे। 17 साल की उम्र में वो एक फिल्म के सेट पर गए, इस दौरान निर्देशक ने उन्हें देखा और ब्रेक दे दिया।
हालांकि, इस फिल्म में रवि को एक्टिंग नहीं करनी थी, बल्कि कुछ सीन और डांस सीन में फिल्म की हिरोइन संध्या के बॉडी डबल के रूप में प्रस्तुत होना था।
उसके 5 साल तक रवि ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिर वी शांताराम ने उन्हें फिल्म 'गीत गाया पत्थरों' से ब्रेक दिया और उनका स्टेज नाम जीतेंद्र रखा।
जीतेन्द्र ने कुल 209 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 56 हिट रही हैं और 106 फ्लॉप रही हैं। यह संख्या उन कई पुरुषों की हिट संख्या से अधिक है जिन्हें सुपरस्टार का लेबल दिया गया है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 55 हिट दीं, राजेश खन्ना ने 42, सलमान खान ने 37, शाहरुख खान ने 33 और दिलीप कुमार की 31 हिट फिल्में दीं।
फिर भी, जीतेंद्र को कभी भी सुपरस्टार का लेबल नहीं दिया गया क्योंकि उनकी कोई भी हिट इंडस्ट्री में टॉपर नहीं थी।