कौन है यह एक्टर, जो हिट फिल्में देने के बाद भी नहीं बन पाया सुपरस्टार?
Hindi

कौन है यह एक्टर, जो हिट फिल्में देने के बाद भी नहीं बन पाया सुपरस्टार?

सेलेब्स ने दी हिट फिल्में
Hindi

सेलेब्स ने दी हिट फिल्में

बॉलीवुड में कई सेलेब्स ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन फिर भी उन पर कभी भी सुपरस्टार का लेबल नहीं लगाया गया है।

Image credits: Social Media
17 साल की उम्र में पहली बार किया था फिल्मों में काम
Hindi

17 साल की उम्र में पहली बार किया था फिल्मों में काम

रवि कपूर मुंबई में अपने पिता की ज्वेलरी की दुकान में काम करते थे। 17 साल की उम्र में वो एक फिल्म के सेट पर गए, इस दौरान निर्देशक ने उन्हें देखा और ब्रेक दे दिया।

Image credits: Social Media
बॉडी डबल के रूप में नजर आए थे जीतेंद्र
Hindi

बॉडी डबल के रूप में नजर आए थे जीतेंद्र

हालांकि, इस फिल्म में रवि को एक्टिंग नहीं करनी थी, बल्कि कुछ सीन और डांस सीन में फिल्म की हिरोइन संध्या के बॉडी डबल के रूप में प्रस्तुत होना था।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने दिया स्टेज नेम

उसके 5 साल तक रवि ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिर वी शांताराम ने उन्हें फिल्म 'गीत गाया पत्थरों' से ब्रेक दिया और उनका स्टेज नाम जीतेंद्र रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

इतनी फिल्मों में काम कर चुके हैं जीतेन्द्र

जीतेन्द्र ने कुल 209 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 56 हिट रही हैं और 106 फ्लॉप रही हैं। यह संख्या उन कई पुरुषों की हिट संख्या से अधिक है जिन्हें सुपरस्टार का लेबल दिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सुपरस्टार की हिट फिल्में

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 55 हिट दीं, राजेश खन्ना ने 42, सलमान खान ने 37, शाहरुख खान ने 33 और दिलीप कुमार की 31 हिट फिल्में दीं।

Image credits: Social Media
Hindi

जीतेंद्र को क्यों नहीं लगा सुपरस्टार का लेबल

फिर भी, जीतेंद्र को कभी भी सुपरस्टार का लेबल नहीं दिया गया क्योंकि उनकी कोई भी हिट इंडस्ट्री में टॉपर नहीं थी।

Image credits: Social Media

शाहरुख़ खान की 'जवान' 6 दिन में 600 करोड़ पार, अब 1000 करोड़ का टारगेट

अक्षय कुमार का कौन सा BOX OFFICE रिकॉर्ड तोड़ा SRK ने, पहुंचे TOP पर

क्या पूजा भट्ट और उनके पिता की बेटी हैं आलिया? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

अक्षय कुमार की Welcome 3 में 25 Stars, 250 करोड़ी मूवी में फंसा 1 पेंच