क्या पूजा भट्ट और उनके पिता की बेटी हैं आलिया? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Bollywood Sep 13 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Twitter
Hindi
पूजा भट्ट का ताजा इंटरव्यू
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने उस अफवाह पर प्रतिक्रिया दी, जो आलिया भट्ट को उनकी और महेश भट्ट की बेटी बताती है।
Image credits: Twitter
Hindi
पूजा भट्ट बोलीं- यह बेवकूफाना
पूजा ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में इस अफवाह को बेवकूफाना बताया और कहा कि आलिया खुद इस पर प्रतिक्रिया दे चुकी हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
यह है पूजा भट्ट का बयान
पूजा भट्ट ने कहा, "ये तो हमारे देश में बहुत पुरानी चीज है कि किसी के भी उसकी बेटी या भाभी या बहन या किसी और के साथ रिश्ते के बारे में बात करनी शुरू कर दो। अब आप उसे कैसे रोकेंगे।"
Image credits: Twitter
Hindi
पूजा भट्ट ने यह भी कहा
पूजा भट्ट ने कहा, "क्या उस पर प्रतिक्रिया देना शोभा देता है। यह बेतुका है।" बता दें कि खुद आलिया भट्ट 'कॉफ़ी विद करन' के एक एपिसोड में इस अफवाह पर प्रतिक्रिया दे चुकी हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
यह था आलिया भट्ट का रिएक्शन
'कॉफ़ी विद करन' पर जब करन जौहर ने आलिया भट्ट से पूछा कि उनकी जिंदगी की सबसे बकवास अफवाह क्या है? तो उन्होंने कहा था कि यही कि वे पूजा भट्ट और महेश भट्ट की बेटी हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
सोनी राजदान की बेटी हैं आलिया
आलिया भट्ट महेश भट्ट और उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं, जबकि पूजा भट्ट महेश और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट की बेटी हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
बिग बॉस OTT में दिखी थीं पूजा
पूजा भट्ट पिछली बार 'बिग बॉस OTT 2' में बतौर कंटेस्टेंट दिखी थीं और उन्होंने फाइनलिस्ट्स में जगह बनाई थी। वहीं, आलिया को पिछली बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था।