वो मूवी जिसे Amitabh ने की हां, Akshay ने किया मना, फिर ऐसे माने
Bollywood Apr 06 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
हिट हुई आंखें
अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन और अन्य स्टार्स की फिल्म आंखें (2002) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है।
Image credits: social media
Hindi
आंखें में था अमिताभ का लीड रोल
आंखें फिल्म में एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरने वाले अक्षय ने स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही इसमें काम करने से मना कर दिया था।
Image credits: social media
Hindi
बड़ी मुश्किल से कहानी सुनने राजी हुए अक्षय कुमार
अक्षय ने काफी मान मनौव्वल के बाद कहानी सुनने के लिए हामी भर दी। विपुल के मुताबिक, पूरी स्क्रिप्ट सुनने के बाद वेलकम एक्टर ने इसके लिए हां कह दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
रात की शूटिग शेंड्यूल में सुनी आखें की कहानी
अक्षय उस समय खिलाड़ी 420 की शूटिंग कर रहे थे। नाइट शेड्यूल था, वे रात में शूटिंग करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन उस रात शूटिंग के साथ उन्होंने कहानी सुनने का टाइम दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय ने बताया- वे ना कहने का बना चुके थे मन
विपुल शाह के मुताबिक अक्षय शूटिंग के ब्रेक में उनसे कहानी सुनते थे। वे ना कहने का मन बना चुके थे। लेकिन कहानी ने उन्हें प्रभावित कर दिया था। वे मना नहीं कर सके।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय की कई फिल्मों को विपुल ने किया डायरेक्ट
आंखें के बाद अक्षय कुमार की वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम (2005), नमस्ते लंदन (2007) और एक्शन रिप्ले (2010) को विपुल शाह ने डायरेक्ट किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
विपुल और अक्षय की जम गई जोड़ी
विपुल शाह ने अक्षय कुमार के साथ सिंह इज किंग (2008) और हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी (2014) का भी निर्माण किया था।