मनोज कुमार के निधन के बाद पत्नी का बुरा हाल, PHOTOS देख फट जाएगा कलेजा
Hindi

मनोज कुमार के निधन के बाद पत्नी का बुरा हाल, PHOTOS देख फट जाएगा कलेजा

मनोज कुमार के निधन से टूटीं पत्नी शशि
Hindi

मनोज कुमार के निधन से टूटीं पत्नी शशि

मनोज कुमार के निधन से उनकी पत्नी शशि पूरी तरह टूट गई हैं। कुमार की अंतिम विदाई के वक्त शशि गोस्वामी का बेहद बुरा हाल दिखा। उनकी आंखों में आंसू थे और चेहरे पर बेबशी के भाव।

Image credits: Varinder Chawla
शशि गोस्वामी की हालत ऐसी कि फट जाए कलेजा
Hindi

शशि गोस्वामी की हालत ऐसी कि फट जाए कलेजा

मनोज कुमार के निधन के बाद शशि गोस्वामी की हालत ऐसी हो गई कि उन्हें देखने वालों का कलेजा फट जाए। उनकी तस्वीरें-वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Image credits: Varinder Chawla
मनोज कुमार-शशि गोस्वामी का सालों का साथ टूटा
Hindi

मनोज कुमार-शशि गोस्वामी का सालों का साथ टूटा

मनोज कुमार और शशि गोस्वामी की शादी की तारीख के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ख़बरों की मानें तो वे उस वक्त से साथ थे, जब मनोज कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

पहली नज़र में शशि को दिल दे बैठे थे मनोज कुमार

2013 में दैनिक जागरण से बातचीत में मनोज कुमार ने बताया था कि जब वे ग्रैजुएशन कर रहे थे, तब शशि से उनकी पहली मुलाकात हुई थी और पहली नज़र में वे उन्हें दिल दे बैठे थे।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

दिल्ली में शशि से पहली बार मिले थे मनोज कुमार

मनोज कुमार ने कहा था, “मैं अपने एक दोस्त के साथ पढ़ाई करने ओल्ड दिल्ली स्थित उसके घर जाता था। इस दौरान मैंने शशि को पहली बार देखा था।”

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

शशि को पहली नजर में दिल दे बैठे थे मनोज कुमार

मनोज कुमार ने बताया था, "भगवान कसम, मैंने कभी किसी लड़की को बुरे इरादे से नहीं देखा था। लेकिन शशि का जादू कुछ ऐसा था कि मैं उसके चेहरे से नज़र नहीं हटा पा रहा था।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

डेढ़ साल दूसरे से ही देखते रहे थे शशि-मनोज

मनोज के मुताबिक़, उनमें और शशि में एक-दूसरे से बात करने की हिम्मत नहीं थी। इसलिए डेढ़ साल वे एक-दूसरे को दूर से देखते रहे। बाद में वे दोस्तों की मदद से मिले और उन्हें प्यार हो गया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

शशि को मिले थे फिल्मों के ऑफर

शादी से पहले शशि को फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन मनोज कुमार ने उन्हें फिल्मलाइन में ना जाने की सलाह दी। मनोज और शशि के दो बच्चे कुणाल और विशाल गोस्वामी हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

शादी के बाद सुपरस्टार बने थे मनोज कुमार

मनोज कुमार ने एक बातचीत में माना था कि शादी के बाद उनकी फिल्म ‘हरियाली और रास्ता’ ब्लॉकबस्टर हुई और वे सुपरस्टार बन गए। उन्होंने यह भी कहा था कि शशि हमेशा इसका क्रेडिट लेती हैं।

Image credits: Varinder Chawla

मनोज कुमार के Funeral में अभिषेक बच्चन ने खोया आपा! जानिए किस पर भड़के?

बॉलीवुड के वो 6 सितारे जो अपनी ​पत्नियों को अकेला छोड़ स्वर्ग सिधार गए

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 25+ एक्ट्रेस, PHOTOS देख पहचानना होगा मुश्किल

Divya Bharti की मौत मिस्ट्री, क्या हुआ था उस दिन,चश्मदीदों ने क्या कहा